कोर्ट जाकर कुरैशी ने गिराई गवर्नर पद की गरिमा

-राजेन्द्र कुमार-लखनऊः राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल कल्याण सिंह के अनुसार उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सुप्रीम कोर्ट जाकर गवर्नर पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. राज्यपाल पद की मर्यादा होती है, जिसका पालन कुरैशी ने नहीं किया. राज्यपाल को हमेशा पद पद की मर्यादा का पालन करना चाहिए. मैं राजस्थान के गवर्नर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2014 8:58 PM

-राजेन्द्र कुमार-
लखनऊः राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल कल्याण सिंह के अनुसार उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सुप्रीम कोर्ट जाकर गवर्नर पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. राज्यपाल पद की मर्यादा होती है, जिसका पालन कुरैशी ने नहीं किया. राज्यपाल को हमेशा पद पद की मर्यादा का पालन करना चाहिए. मैं राजस्थान के गवर्नर के रूप में ऐसी गलती तो नहीं करूंगा क्योंकि मैं गवर्नर बनकर नहीं बल्कि राजस्थान का सेवक बनकर जयपुर जा रहा हूं.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ट नेता तथा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने यहां अपने आवास पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए यह दावा किया. केंद्र सरकार द्वारा कल्याण सिंह को राजस्थान का राज्यपाल बनाए जाने की घोषणा होने के बाद उनके आवास पर पहुंचे पत्रकारों से कल्याण सिंह ने राजस्थान में चुनौतियों के सवाल पर कहा कि वहां बीजेपी

की सरकार है. दृढ़ संकल्प रखने वाली तेजतर्रार मुख्यमंत्री हैं, मुझे वहां किसी भी तरह की चुनौती नहीं है. राज्यपाल पद की गरिमा और मर्यादा होती है और मैं इसका पालन करूंगा. राज्यपाल पद की नई जिम्मेदारी के सवाल पर कल्याण सिंह ने कहा कि सक्रिय राजनीति में मैंने छह दशक से ज्यादा समय बिताया है, बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन राज्यपाल का पद संवैधानिक है इसलिए इस पद की गरिमा के अनुसार अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.

कल्याण सिंह कहते हैं कि मैं मन का मजबूत हूं, इसलिए किसी भी स्थिति परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहता हूं. राज्यपाल बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने निर्णय सुना दिया और कार्यकर्ता होने के नाते मैंने इसे स्वीकार कर लिया. पार्टी ने जो निर्णय लिया है, उसका पालन तो करना ही पड़ेगा.

यह दावा करते हुए कल्याण सिंह उत्तराखंड के राज्यपाल अजीज कुरैशी के सुप्रीम कोर्ट में जाने को लेकर बोले. कल्याण सिंह ने कहा कि जब नई सरकार आती है तो उसे लगता है कि उसकी तरफ से नियुक्त राज्यपाल बेहतर कर सकता है, लिहाजा वो इस आधार पर राज्यपालों की नियुक्ति करती है. पिछली सरकार ने भी ऐसा ही किया था. अच्छा होता कि नई सरकार आने के बाद ही राज्यपाल नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देते, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया बल्कि सुप्रीम कोर्ट जाकर पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का काम किया है. राज्यपाल को ऐसा आचरण नहीं करना चाहिए, इससे जनता में बेहतर संदेश नहीं जाता. अपने राजस्थान जाने को लेकर कल्याण सिंह ने कहा कि वे 27 अगस्त को दिल्ली जा रहे हैं, वहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलेंगे. इसके बाद ही वे जयपुर जाकर शपथ ग्रहण करने की तिथि तय करेंगे.

Next Article

Exit mobile version