वाराणसी के छात्रों ने कहा,प्रेरणा-सत्र था पीएम का बच्चों से मुखातिब होना
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के स्कूलों के छात्रों ने शिक्षक दिवस के मौके पर मोदी के स्कूली बच्चों से रुबरु होने को ‘‘प्रेरणा का सत्र’’ करार दिया. छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज अपने जीवन के बारे में जो कुछ भी बताया, उससे उन्हें प्रेरणा मिली है. वाराणसी के […]
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी के स्कूलों के छात्रों ने शिक्षक दिवस के मौके पर मोदी के स्कूली बच्चों से रुबरु होने को ‘‘प्रेरणा का सत्र’’ करार दिया. छात्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज अपने जीवन के बारे में जो कुछ भी बताया, उससे उन्हें प्रेरणा मिली है.
वाराणसी के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों ने बच्चों से मोदी के मुखातिब होने के कार्यक्रम को सुनने के लिए कई इंतजाम किए थे. मोदी के इस कार्यक्रम का देश भर में सीधा प्रसारण किया गया. लहुराबीर के राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज के एक छात्र ने कहा, ‘‘ऐसा पहली बार हुआ है कि मेरे स्कूल में हम प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण देख पा रहे हैं.’’