धर्मांतरण के खिलाफ पत्नी ने करायी पति पर प्राथमिकी दर्ज
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवती ने अपने पति पर पति पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मलहोत्रा ने बताया कि बीस साल की युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि रियाज नाम के एक व्यक्ति ने पहले उसे प्यार का झांसा […]
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवती ने अपने पति पर पति पर जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मलहोत्रा ने बताया कि बीस साल की युवती ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि रियाज नाम के एक व्यक्ति ने पहले उसे प्यार का झांसा दे कर शादी कर ली और शादी के बाद वह उसे धर्मांतरण और दहेज लाने के लिए प्रताडित करने लगा.
मलहोत्रा ने बताया कि युवती का आरोप है कि उसके पति तथा घरवालों ने 27 अगस्त को उसे घर से बाहर निकाल दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवती ने रियाज समेत छह और लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करयी है. जिस मामले की छानबीन की जा रही है.