एसआईटी 45 दिनों में पूरी करे मुजफ्फरनगर दंगों की जांच:आईजीपी

मुजफ्फरनगर: मेरठ जोन के आईजीपी आलोक शर्मा ने मुजफ्फरनगर दंगा मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को 45 दिन के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है. आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) ने एसआईटी को दंगों से जुडे मामलों की जांच 45 दिन की अवधि में पूरा करने को कहा है. जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 2:19 PM

मुजफ्फरनगर: मेरठ जोन के आईजीपी आलोक शर्मा ने मुजफ्फरनगर दंगा मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) को 45 दिन के भीतर जांच पूरी करने का निर्देश दिया गया है.

आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) ने एसआईटी को दंगों से जुडे मामलों की जांच 45 दिन की अवधि में पूरा करने को कहा है. जांच शुरु होने के बाद से एक साल का समय बीत चुका है.
उन्होंने कहा कि अदालत में हाजिर नहीं वाले दंगा आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 172 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. एसआईटी अधिकारियों के साथ कल शाम एक बैठक में आईजीपी ने दंगा आरोपियों की गिरफ्तारी में विलंब को लेकर चिंता व्यक्त की.
इस बीच, एसआईटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज झा ने कहा कि जांच में केवल 131 मामलों में जांच लंबित हैं और 1,540 लिप्त पाये गये आरोपियों में से 800 से अधिक को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 750 फरार हैं.
उन्होंने बताया कि एसआईटी के 58 पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टरों और दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को यहां पर दंगा मामलों की जांच के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. झा ने कहा कि विभिन्न दंगा मामलों में 3,094 लोगों को क्लीन चिट दे दी गई है.
पिछले साल सितंबर में मुजफ्फरनगर जिले और आसपास के इलाकों में हुये दंगों में 60 से अधिक लोग मारे गये थे और 40,000 लोग विस्थापित हुए थे.

Next Article

Exit mobile version