19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना इजाजत रैली की, योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा दर्ज

लखनऊ: भाजपा नेता योगी आदित्‍यनाथ पर लखनऊ में चुनाव आचारसंहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है.लखनऊ जिला प्रशासन के रोक के बावजूद योगी ने लखनऊ में रैली किया था. भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ तथा लखनऊ पूर्वी सीट के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी आशुतोष टंडन गोपालजी समेत अनेक लोगों के खिलाफ अनुमति […]

लखनऊ: भाजपा नेता योगी आदित्‍यनाथ पर लखनऊ में चुनाव आचारसंहिता के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है.लखनऊ जिला प्रशासन के रोक के बावजूद योगी ने लखनऊ में रैली किया था.

भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ तथा लखनऊ पूर्वी सीट के उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी आशुतोष टंडन गोपालजी समेत अनेक लोगों के खिलाफ अनुमति के बगैर रैली आयोजित कर आचार संहिता का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है.इन लोगों पर धारा 144 तोडने का आरोप लगाया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि अनुमति नहीं होने के बावजूद रैली आयोजित करके आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में आदित्यनाथ तथा टंडन समेत उन सभी लोगों के खिलाफ कल देर रात गाजीपुर थाने में थाना प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, जो रैली में मौजूद थे.
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने इस रैली के सिलसिले में रिपोर्ट मांगी थी जो भेज दी गयी है. इस रैली की वीडियोग्राफी की सीडी भी आयोग को भेजी जा रही है.ज्ञातव्य है कि रैली के दौरान आदित्यनाथ और आशुतोष टंडन के अलावा भाजपा सांसद जगदंबिका पाल, लल्लू सिंह तथा पूर्व सांसद लालजी टंडन ने भी शिरकत की थी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आदित्यनाथ की रैली के मुख्य आयोजक मानसिंह की अर्जी पर प्रशासन ने गत सात सितंबर को ही आयोजन की इजाजत दे दी थी. बाद में मानसिंह ने ही कार्यक्रम रद्द होने की सूचना दी थी, जिसके आधार पर अनुमति स्वत: समाप्त हो गयी थी.
गौरतलब है कि योगी आदित्‍यनाथ दो दिन पहले बिजनौर में भाजपा के प्रत्‍याशी के लिए वोट की अपील करने के दौरान मंच से समाजवादी पार्टी कके लव जेहाद के बयान पर पटलवार किया था. योगी ने सपा नेता आजम खां के जोधा और अकबर के बयान पर कहा था कि अब कोई जोधा अकबर के पास नहीं जाएगी.
योगी ने मंच से यह भी कहा था कि अब हउ बेटी देंगे नहीं बल्कि लेंगे. अपने तल्ख बयानों के लिये पहचाने जाने वाले भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कल प्रशासन की इजाजत के बगैर लखनऊ के मुंशी पुलिया इलाके में पार्टी प्रत्याशी आशुतोष टंडन के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया था.
आदित्यनाथ ने रैली की इजाजत वापस लिय जाने को सरकार के दबाव में किया गया काम करार देते हुए इसे तानाशाहीपूर्ण तथा अलोकतांत्रिक करार दिया था
आदित्‍यनाथ के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने चुनाव के भडकाउ भाषण देने के आरोप पर चुनाव आयोग से शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने योगी पर लखनऊ में रैली करने के लिए रोक लगाते हुए जवाब मांगा था. योगी ने शाम को रैली में जाने से पहले अपने अपने जवाब में कहा था अपने भाषण में उन्‍होंने कोई भडकाउ बातें नहीं कही है और न ही आचार संहिता का उल्‍लंघन नहीं किया है.
इस बीच, भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि उनकी पार्टी जिला प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई का कानून के हिसाब से जवाब देगी. उन्होंने कहा कि हमें संवैधानिक इकाइयों पर पूरा भरोसा है. पार्टी ने कुछ भी गलत नहीं किया. आदित्यनाथ तो वहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने गये थे.

पाठक ने आरोप लगाया कि शुरु में इजाजत देने के बाद जिला प्रशासन ने ऐन वक्त पर अनुमति वापस ले ली. चूंकि हमने पहले से ही जनसभा के बारे में प्रचार कर दिया था, इसलिए वहां नेताओं का पहुंचना लाजमी था. इसके अलावा ना तो वहां संबोधन का कोई इन्तजाम किया गया था और ना ही मंच बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें