Advertisement
सांप्रदायिक ताकतों को वोट से हराए जनता:मुलायम
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मतदाताओं से अपील की है कि वे उपचुनावों के लिए होने वाले मतदान के जरिए सांप्रदायिक ताकतों को हराने में योगदान दें. उन्होंने कहा कि यह साम्प्रदायिकता को हराकर दूरगामी संदेश देने का सुनहरा मौका है. यादव ने कहा कि हर बार […]
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मतदाताओं से अपील की है कि वे उपचुनावों के लिए होने वाले मतदान के जरिए सांप्रदायिक ताकतों को हराने में योगदान दें. उन्होंने कहा कि यह साम्प्रदायिकता को हराकर दूरगामी संदेश देने का सुनहरा मौका है.
यादव ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी चुनाव प्रचार में भाजपा का साम्प्रदायिक एजेंडा उजागर हुआ है और वह केवल फिरकापरस्ती के जरिये उपचुनाव जीतना चाहती है. जनता के सामने उसे मुंहतोड जवाब देने का मौका है.
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने कल उपचुनाव मतदान के दिन बारिश होने का अनुमान लगाया है लेकिन भाजपा को जवाब देने के लिये मतदाताओं को बहादुरी दिखाते हुए वोट डालने के लिये घरों से निकलना होगा और सपा के पक्ष में वोट डालकर साम्प्रदायिक ताकतों को करारा जवाब देना होगा.
सपा प्रमुख ने कहा कि एक लोकसभा तथा 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजों का प्रदेश की सपा सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं होगा. लेकिन, अगर पार्टी इन सभी सीटों पर बाजी मार ले गयी तो उससे भाजपा का बहुत बडा नुकसान होगा क्योंकि उपचुनाव वाली 10 विधानसभा सीटों पर भाजपा तथा एक पर उसके सहयोगी का ही कब्जा रहा था और अगर वे सीटें उसके हाथ से खिसक गयीं तो उसके मोदी फैक्टर की हवा पूरी तरह निकल जाएगी.
यादव ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जनता से बडे-बडे वादे करके वोट हासिल कर लिया लेकिन बदले में उसे निराशा ही दी. सौ दिन से ज्यादा के कार्यकाल में केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने ना तो महंगाई कम की और ना ही कालेधन की वापसी या अन्य प्रमुख वादों को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाये.
सपा प्रमुख ने कहा कि मोदी सरकार के उलट उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने अपने घोषणापत्र में किये गये सभी वादे पूरे करके दिखा दिये. इससे साबित होता है कि सिर्फ सपा ही विकास ला सकती है, इसलिये उपचुनाव में उसे सभी सीटें जिताना होगा.
गौरतलब है कि 13 सितम्बर को उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों सहारनपुर, बिजनौर, ठाकुरद्वारा, नोएडा, निघासन, लखनऊ पूर्वी, हमीरपुर, चरखारी, सिराथू, बलहा तथा रोहनिया के लिए मतदान होना है.
इनमें से पहली 10 भाजपा तथा 11वीं सीट उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल के विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हुई हैं.
लोकसभा की मैनपुरी सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. यह सीट सपा मुखिया के इस्तीफे से खाली हुई है. यादव आजमगढ लोकसभा सीट से भी चुने गये थे जिसे उन्होंने बरकरार रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement