चौरासी कोसी परिक्रमा के श्रद्घालुओं पर हमला, एक की मौत
मथुरा:ब्रज में चौरासी कोसी परिक्रमा कर रहे गुजराती श्रद्घालुओं के एक दल पर हमला किया गया. इसमें हमलावरों ने चौकीदार की हत्या कर महिला यात्रियों के गहने, नकदी, और ठाकुरजी का चांदी का श्रृंगार लूट लिया. पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोकुल के पंकज बाबा […]
मथुरा:ब्रज में चौरासी कोसी परिक्रमा कर रहे गुजराती श्रद्घालुओं के एक दल पर हमला किया गया. इसमें हमलावरों ने चौकीदार की हत्या कर महिला यात्रियों के गहने, नकदी, और ठाकुरजी का चांदी का श्रृंगार लूट लिया. पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोकुल के पंकज बाबा की अगुआई में ब्रज की चौरासी कोसी की यात्रा पर निकले अनेक तीर्थयात्री इन दिनों गोवर्धन के निकट जतीपुरा गांव के पडाव पर रुके हुए हैं.
वहीं, दीनानाथ चतुर्वेदी के कैंप में प्रवास कर रहीं गुजरात के वड़ोदरा की कांता बेन, रमा बेन एवं मुंबई निवासी रेखा बेन आदि के शिविर पर कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया तथा उनसे जेवर व 50 हजार की नकदी तथा ठाकुरजी के लिए चांदी निर्मित श्रृंगार आदि बहुमूल्य सामान लूट ले गए.
चीख पुकार पर चौकीदार पोहप सिंह पुत्र अकाली निवासी नागल थाना राया ने एक बदमाश को पकड लिया. इस पर अन्य बदमाशों में से एक ने उस पर गोली चला दी.पुलिस ने बताया कि गंभीर रुप से घायल पोहप सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया है कि यात्रा दल के साथ पुलिस के जवान लगा दिए गए हैं तथा बदमाशों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है.