Loading election data...

उत्तर प्रदेश में मुलायम की पार्टी की मिली बड़ी जीत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझान सत्ताधारी सपा को बढ़त मिलने के संकेत दे रहे हैं.प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनावों की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरु हुई. शुरुआती रुझानों में सपा 6 सीटों पर आगे है जबकि भाजपा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2014 10:08 AM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझान सत्ताधारी सपा को बढ़त मिलने के संकेत दे रहे हैं.प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनावों की मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरु हुई.

शुरुआती रुझानों में सपा 6 सीटों पर आगे है जबकि भाजपा और उसका सहयोगी अपना दल 4 सीटों पर आगे है. कांग्रेस का उम्मीदवार एक सीट पर आगे चल रहा है.

राज्य की सहारनपुर नगर, बलहा, लखनउ पूर्व, हमीरपुर, चरखारी और निघासन विधानसभा सीटों पर सपा के उम्मीदवार आगे हैं जबकि नोएडा, सिराथू, बिजनौर में भाजपा तथा रोहनिया में उसके सहयोगी अपना दल के प्रत्याशी को बढत मिलती दिख रही है. कांग्रेस को ठाकुरद्वारा सीट पर बढत मिल रही है.
उल्लेखनीय है कि 2012 के विधानसभा चुनाव में उक्त सभी 11 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी अपना दल के उम्मीदवार विजयी हुए थे.

Next Article

Exit mobile version