उत्तर प्रदेश उपचुनावः वाजपेयी ने ली हार की जिम्मेवारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार के बाद भाजपा अपने हार की समीक्षा करेगी. भारतीय जनता पार्टी ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हार की जिम्मेदारी मेरी और मेरी टीम की है. उन्होंने कहा ,‘‘हार के […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार के बाद भाजपा अपने हार की समीक्षा करेगी. भारतीय जनता पार्टी ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि हम हार के कारणों की समीक्षा करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हार की जिम्मेदारी मेरी और मेरी टीम की है.
उन्होंने कहा ,‘‘हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी. इन उपचुनावों ने प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सबक दे दिया है.’’ उल्लेखनीय है कि प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों में से सपा ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि भाजपा दो सीटें ही जीत पायी है और एक पर वह आगे चल रही थी. जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें से पिछले विधानसभा चुनाव में 10 भाजपा और एक उसकी सहयोगी अपना दल ने जीती थीं.