यूपी सरकार देगी मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ित 203 लोगों को मुआवजा

लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार मुजफ्फरनगर दंगा में विस्थापित हुए 203 लोगों को जल्दी ही मुआवजे की रकम देगी. राज्य सरकार से इसकी सिफारिश जिला प्रशासन ने की थी. जिला मजिस्ट्रेट एन पी सिंह ने बताया कि ये 203 लोग पिछले साल से मुआवजे की मांग कर रहे थे और अब ये भी मुआवजे के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 2:12 PM

लखनऊ :उत्तर प्रदेश सरकार मुजफ्फरनगर दंगा में विस्थापित हुए 203 लोगों को जल्दी ही मुआवजे की रकम देगी. राज्य सरकार से इसकी सिफारिश जिला प्रशासन ने की थी.

जिला मजिस्ट्रेट एन पी सिंह ने बताया कि ये 203 लोग पिछले साल से मुआवजे की मांग कर रहे थे और अब ये भी मुआवजे के लिए हकदार होंगे. राज्य सरकार 768 परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा पहले ही प्रदान कर चुकी है.

यह निर्णय उच्चतम न्यायालय के उस निर्देश के बाद आया है जिसमें राज्य सरकार से बाकी बचे उन लोगों के दावों पर पुनर्विचार करने को कहा गया था जो दंगे के दौरान अपने गांवों से विस्थापित हुए.

ये लोग जिले के दंगा प्रभावित गांव-लांक, बहवदी, लिसाध, भाजू और हसनपुर जैसे दंगा प्रभावित गांव के रहने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version