घरेलू विवाद में पत्नी ने की आत्महत्या
गाजियाबाद : साहिबाबाद थाना क्षेत्र के जनकपुरी कॉलोनी में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. महिला का पति उमेश मंडल बढई का काम करता है. पीडि़ता के तीन बच्चे भी हैं. गुरुवार को चंपा के परिजनों को उसका शव पंखे से लटका मिला. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले […]
गाजियाबाद : साहिबाबाद थाना क्षेत्र के जनकपुरी कॉलोनी में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है. महिला का पति उमेश मंडल बढई का काम करता है. पीडि़ता के तीन बच्चे भी हैं.
गुरुवार को चंपा के परिजनों को उसका शव पंखे से लटका मिला. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
साहिबाबाद थाना प्रभारी ने बताया कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है. मामला पत्नी-पति के आपसी विवाद से जुडा हो सकता है. उन्होंने बताया कि इस मामले में उमेश से भी पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल सकेगा.