मिड डे मील: महोबा की 15 छात्राओं पर भूत का साया? दहशत में ग्रामीण, ऐसे खुला राज

UP News: यूपी के महोबा में मिड डे मील खाने के बाद करीब 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी गईं. इन सभी छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की जगह स्कूल में तांत्रिकों को बुलाया गया और झाड़-फूंक शुरू करा दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2022 2:58 PM

UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा में मिड डे मील खाने से करीब 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी गईं. इन सभी छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की जगह स्कूल में तांत्रिकों को बुलाया गया और झाड़ फूंक शुरू करा दी गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बाद से लोग स्कूल स्टाफ के साथ ही प्रशासन और व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला महोबा जनपद के पनवाड़ी विकासखंड अंतर्गत ग्राम महुआ का है. जहां कन्या प्राइमरी विद्यालय में मिड डे मील भोजन करने के बाद 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गईं. इन सभी  छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. सभी छात्राओं की बिगड़ी तबीयत के बाद स्कूल परिसर में तांत्रिक बुलाए गए और झाड़-फूंक कराया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी स्कूल के पास बने मंदिर में तंत्र विद्या की गई है. जिसका असर स्कूल में हुआ है और 15 छात्राओं पर भूत का साया होने से उनकी तबीयत बिगड़ गई हैं. यही वजह है कि तांत्रिक को बुलाकर इन सभी छात्राओं का झाड़-फूंक कराया गया.

ग्रामीण और बच्चों में दहशत का माहौल
Also Read: Mahoba News : स्कूल में भूत का तांडव, झाड़-फूंक का वीडियो वायरल

जैसे ही छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की सूचना पुलिस को मिली. मौक पर एसडीएम और सीओ पहुंच गए और सभी छात्राओं को एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद भी ग्रामीणों ने भूत प्रेत का साया मानकर छात्राओं पर झाड़-फूंक कराया. ग्रामीणों ने बताया कि इन सभी लड़कियां पर भूत का साया है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण और बच्चों में बुरी तरह से डरे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version