मदरसे पर अपने बयान पर अब भी कायम साक्षी महाराज

लखनऊ: उन्‍नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अपने मदरसों पर दिये गए बयान पर अब भी कायम दिख रहे है. महाराज ने कहा था कि ‘मुसलमानों के अच्‍छे बच्‍चे पब्लिक स्‍कूलों में जाते हैं और जो बच जाते हैं वो मदरसों में जाते हैं.’ उन्‍होंने मदरसों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘आखिर कौन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 1:22 PM

लखनऊ: उन्‍नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अपने मदरसों पर दिये गए बयान पर अब भी कायम दिख रहे है. महाराज ने कहा था कि ‘मुसलमानों के अच्‍छे बच्‍चे पब्लिक स्‍कूलों में जाते हैं और जो बच जाते हैं वो मदरसों में जाते हैं.’ उन्‍होंने मदरसों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘आखिर कौन सी शि‍क्षा यहां दी जाती है.’ साक्षी महाराज कल अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कह रहे थे.

उन्‍होंने कहा था कि मदरसों में लव जेहाद और इस्‍लामीकरण की बात ना की जाए बल्‍िक उन्‍हें आधुनिक शिक्षा दी जाए ताकि मुसलमानों का भी भला हो सके. साक्षी महाराज ने आरोप लगाया था कि मदरसों पर राष्‍ट्रीयता की शिक्षा नहीं दी जाती है. महाराज ने सवाल करते हुए कहा था कि ‘आखिर कौन से मदरसों में 15 अगस्‍त और 26 जनवरी के दिन तिरंगा लहराया जाता है? वहां राष्‍ट्रीय गान और राष्‍ट्रीय गीत गाया जाता है? बल्कि वहां तो इस दिन हरे रंग के झंडे फहराए जाते है.
एक सवाल के जवाब में महाराज ने अपने बयान में कहा था कि मदरसों को सरकारी सहायता दी जाती है जबकि उनका राष्‍ट्रहित से कोई सरोकार नहीं है और हमारे स्‍कूलों को किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं प्रदान की जाती है. महाराज ने बातचीत में विधानसभा में भाजपा की हार के जिम्‍मेदार पर भी कार्यवाही करने की केंद्र से मांग की.
महाराज ने इस्‍लाम के खिलाफ अपनी कही गई बातों पर जोर देते हुए कहा कि मदरसों के पाठ्यक्रम की किताबें बाजार में क्‍यों नहीं मिलतीं. उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर मदरसों में कुरआन की शिक्षा दी जाती है तो इसमें हमें कोई परहेज नहीं है लेकिन अगर हम अपने स्‍कूलों में गीता के दो अध्‍यायों का पाठ पढाएं तो यह सांप्रदायिक हो जाता है.
साक्षी महाराज ने अपने लगाए गए आरोपों की जांच कराने के लिए गृह मंत्रालय को कहा. उन्‍होंने मंत्रालय से जांच में दोषी पाये जाने के संबंध में भी अपने लिए सजा की मांग की. लेकि‍न अगर इसमें मदरसे गलत पाये जाते हैं तो उन्‍होंने इसके खिलाफ भी कार्यवाही करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version