अमित शाह के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने वाले पुलिस कर्मियों का तबादला
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण देने को लकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आरोपपत्र तैयार करने वाले दो पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक:न्यू मंडी सर्किल: योगेंद्र सिंह और मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक भरत लाल का कल तबादला कर दिया गया. वहीं स्थानीय […]
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण देने को लकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आरोपपत्र तैयार करने वाले दो पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है. पुलिस उपाधीक्षक:न्यू मंडी सर्किल: योगेंद्र सिंह और मामले के जांच अधिकारी उपनिरीक्षक भरत लाल का कल तबादला कर दिया गया. वहीं स्थानीय अदालत ने आरोपपत्र को नामंजूर कर दिया है.
इस घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच एन सिंह ने इसे नियमित तबादला बताया और कहा कि इसका अमित शाह प्रकरण से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक योगेंद्र सिंह का न्यू मंडी सर्किल से पुलिस लाइन तबादला कर दिया गया है जबकि उपनिरीक्षक भरत लाल न्यूमंडी थाने से भोराकला थाने भेज दिए गए हैं. भरत लाल ने मामले की जांच की थी जबकि योगेंद्र सिंह ने अदालत में आरोपपत्र दायर किया था.
शाह के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान कथित रुप से नफरत फैलाने वाले भाषण देने को लेकर 10 सितंबर को आरोपपत्र दायर किया गया था. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन न्यायिक मजिस्ट्रेट सुंदर लाल ने 11 सितंबर को उसका संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था.