लव जेहाद की बात करने वालों को अपने अतीत में झांकना चाहिए : अखिलेश यादव
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि जो लोग लव जेहाद की बात करते हैं उन्हें पहले अपने अतीत में झांकना चाहिए. उत्तर प्रदेश के लोगों ने सेकुलरिज्म को चुना है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पहलवान उनकी समाजवादी पार्टी में हैं. एशियाई, राष्ट्रमंडल खेलों और राष्ट्रीय खेलों में पदक […]
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि जो लोग लव जेहाद की बात करते हैं उन्हें पहले अपने अतीत में झांकना चाहिए. उत्तर प्रदेश के लोगों ने सेकुलरिज्म को चुना है.
उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पहलवान उनकी समाजवादी पार्टी में हैं. एशियाई, राष्ट्रमंडल खेलों और राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाडियों को अपने आवास पर सम्मानित करते हुए अखिलेश ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘सबसे ज्यादा अगर पहलवान और खिलाडी पहलवान हैं, तो समाजवादी पार्टी में हैं.’’
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पहलवानों को हमेशा महत्व दिया है और उनका सम्मान किया है. अखिलेश ने कहा कि जहां तक खिलाडी और खेल के प्रति प्रेम की बात है, पूरे समाजवादी नेतृत्व ने खिलाडियों का हमेशा सम्मान किया है. उल्लेखनीय है कि अखिलेश के पिता सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी पहलवान रह चुके हैं.