रंजिश ने लिया खूनी रुप : एक मरा, चार जख्मी
बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के कैंट क्षेत्र में कथित रुप से एक पूजा स्थल की जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच रंजिश ने खूनी रुप से लिया और दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव और गोलीबारी में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा चार अन्य जख्मी हो गये. पुलिस अधीक्षक […]
बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के कैंट क्षेत्र में कथित रुप से एक पूजा स्थल की जमीन को लेकर दो परिवारों के बीच रंजिश ने खूनी रुप से लिया और दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव और गोलीबारी में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा चार अन्य जख्मी हो गये.
पुलिस अधीक्षक (नगर) राजीव मल्होत्र ने आज यहां बताया कि परगवां क्षेत्र के निवासी नेमचंद कश्यप :45: का पडोस में रहने वाले पोशाकी लाल के परिवार से एक मंदिर की जमीन को लेकर पिछले 10 वर्षो से विवाद था. इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच पूर्व में कई बार झगडा भी हुआ था.
उन्होंने बताया कि कल पोशाकी लाल का साथी कालीचरण अपना ट्रैक्टर पीछे कर रहा था। इसी दौरान वह नेमचंद के घर के चबूतरे से टकरा गया जिसका उसके बेटे योगेश ने विरोध किया। बात बढने पर पोशाकी तथा उसके बेटे विजय, अजय और बबलू भी राइफल और तमंचे लेकर आ गये. नेमचंद ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसके पेट में गोली मार दी. मल्होत्र ने बताया कि उसके बाद हमलावरों ने नेमचंद के भाई मुन्नालाल और रेवाराम को भी गोली मारकर घायल कर दिया. गोलीबारी की चपेट में आकर नेमचंद की पांच वर्षीय पोती मालती और छोटा बेटा भी जख्मी हो गया.
उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां नेमचंद की मृत्यु हो गयी। बाकी घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.