पत्नी पर चाकू से किया वार, जहर खाकर की खुदकुशी

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जाहिदपुर गांव में घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने कथित रुप से अपनी पत्नी को चाकू से गोद डाला और फिर उस पर तेजाब डाल दिया. इसके बाद व्यक्ति ने खुद जहर खाकर जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला को गंभीर अवस्था में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 3:37 PM

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जाहिदपुर गांव में घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने कथित रुप से अपनी पत्नी को चाकू से गोद डाला और फिर उस पर तेजाब डाल दिया. इसके बाद व्यक्ति ने खुद जहर खाकर जान दे दी.

सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतका के शव को पोस्टमाटर्म के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि कृष्णवीर का सोमवार दोपहर में किसी बात को लेकर पत्नी सरला से झगडा हो गया. आरोप है कि शराब के नशे में कृष्णवीर ने अपनी पत्नी पर चाकूओं से कई वार किये। इसके बाद चेहरे पर तेजाब डाल कर मौके से भाग निकला.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर आरोपी कृष्णवीर की तलाश शुरु कर दी. देर शाम कृष्णवीर का शव गांव के बाहर निर्माणाधीन कॉलोनी के एक मकान में मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमाटर्म करा कर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पत्नी पर हमले के बाद कृष्णवीर ने जहर खाया था जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अस्पताल में भर्ती सरला की हालत अभी गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version