झारखंड और जम्मू कश्मीर के चुनावी मैदान में अकेले उतरेगी सपा
।।राजेन्द्र कुमार।। लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) को राष्ट्रीय मान्यता दिलाने की मुहिम के तहत झारखंड और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों में मुलायम सिंह यादव ने इस बार बड़ी संख्या में प्रत्याशियों को खड़ा करने का निर्णय लिया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार इन दोनों राज्यों में पार्टी किसी से भी गठबंधन कर चुनाव मैदान […]
।।राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) को राष्ट्रीय मान्यता दिलाने की मुहिम के तहत झारखंड और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनावों में मुलायम सिंह यादव ने इस बार बड़ी संख्या में प्रत्याशियों को खड़ा करने का निर्णय लिया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार इन दोनों राज्यों में पार्टी किसी से भी गठबंधन कर चुनाव मैदान में नहीं उतरेगी. झारखंड में करीब तीस और जम्मू कश्मीर में एक दर्जन से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी पार्टी ने की है. दिल्ली में होने वाली पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक में इन दोनों राज्यों में चुनाव लड़ने वाली सीटों को अन्तिम रूप दिया जाएगा.
पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया, इन दोनों राज्यों में सपा मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. लेकिन चौधरी यह नहीं बता पाये की पार्टी कितनी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने जा रही है. पार्टी नेताओं के अनुसार झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में उम्मीदवार को मैदान में उतारने को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव किरणमय नंदा की राय को महत्व मिलेगा. सपा प्रमुख ने संसदीय बोर्ड की बैठक में उनसे झारखंड में चुनाव लड़ने के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. सपा संसदीय बोर्ड की बैठक 31 अक्टूबर को होगी.