12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले दस सालों में भारत बनेगा ”मैनुफैक्‍चरिंग हब”: राजनाथ सिंह

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र ‘मेक इन इंडिया’ नारे का उल्लेख करते हुए बताया कि केंद्र सरकार का लक्ष्‍य अगले 10 सालों में भारत को ‘मैनुफैक्‍चरिंग हब’ बनाना है. राजनाथ सिंह आज राजधानी के जयपुरिया प्रबंध संस्थान के18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे. सिंह ने देश की […]

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र ‘मेक इन इंडिया’ नारे का उल्लेख करते हुए बताया कि केंद्र सरकार का लक्ष्‍य अगले 10 सालों में भारत को ‘मैनुफैक्‍चरिंग हब’ बनाना है.

राजनाथ सिंह आज राजधानी के जयपुरिया प्रबंध संस्थान के18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए बोल रहे थे. सिंह ने देश की मौजूदा शिक्षा प्रणाली को ‘‘मैकाले की साजिश’’ का शिकार बताते हुए इसमें बदलाव की जरुरत पर बल दिया.
उन्होंने सवाल किया कि यदि देश में मैकाले की चलायी शिक्षा प्रणाली ही श्रेष्ठ होती तो आजादी के 67 साल बाद भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ 275 विश्वविद्यालयों एवं 100 प्रौद्योगिकी संस्थानों में भारत का एक भी संस्थान शामिल क्यों नहीं है.
सिंह ने कहा, ‘हम एक लीक में बंध गये है, इससे निकलने की जरुरत है.’ उन्होंने युवकों एवं छात्र -छात्राओं को पश्चिमी देशों की कथित श्रेष्ठता के दबाव से मुक्त करने के इरादे से कहा, ‘यह सोचना गलत है कि सारा ज्ञान पश्चिमी देशों के ही पास है, उन्होंने हम से भी सीखा है, मगर अंग्रेजों के आने के बाद यह सोच बन गयी कि मानों सारा ज्ञान पश्चिमी देशों के पास है.’
सिंह ने इसी क्रम में भाषा का भी सवाल उठाया और कहा, ‘अन्य भाषाओं का ज्ञान जरुरी है, पर जहां अपनी मातृभाषा में बात करने से काम चल सकता है अंग्रेजी में बात क्यों करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘इसलिए हमारे प्रधानमंत्री ने तय किया कि हम जहां तक संभव होगा हिन्दी में ही बात करेंगे.’ इसका मतलब किसी भाषा से विरोध नहीं है.’उन्होंने छात्र-छात्रओं को ‘विदेशी ज्ञान’’ के दबाव से मुक्त होकर अपने तरीके से सोचने समझने और कुछ नया सोचने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ ही चरित्र निर्माण और मूल्यों के अनुसरण की भी जरुरत है.
कल मोनैको और इजरायल के दौरे पर रवाना हो रहे केंद्रीय गृह मंत्री ने बाद में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में बताया कि मोनैको में हो रहे ‘इंटर पोल’ के सम्मेलन में सीमा सुरक्षा और पुलिस आधुनिकीकरण पर चर्चा होगी.
उन्होंने कहा कि इजरायल दौरे पर वे वहां के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और अन्य विषयों के अलावा कतिपय क्षेत्र में तकनीकी सहयोग भी मांगेगे.सिंह ने कहा कि वे वहां सीमा सुरक्षा के उपायों की भी जानकारी लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें