आइएएस दुर्गा शक्ति नागपाल करेंगी यूपी को बाय बाय
।।राजेन्द्र कुमार।। चर्चित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल जल्दी ही उत्तर प्रदेश से बाय बाय कर देंगी. केंद्र सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाने का निर्णय किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश के युवा और तेजतर्रार अफसरों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में तैनात करने की सोच के तहत दुर्गा शक्ति को […]
।।राजेन्द्र कुमार।।
चर्चित आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल जल्दी ही उत्तर प्रदेश से बाय बाय कर देंगी. केंद्र सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाने का निर्णय किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश के युवा और तेजतर्रार अफसरों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में तैनात करने की सोच के तहत दुर्गा शक्ति को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाया जा रहा है. जिसके तहत केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने अब प्रदेश सरकार को कार्रवाई करने को कहा है. सूत्रों के अनुसार उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का ओएसडी बनाया जाएगा. दुर्गा के पति अभिषेक सिंह को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर बुलाने पर जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा. अभिषेक सिंह भी आईएएस अफसर हैं और प्रदेश सरकार ने उन्हें निलंबित किया हुआ है.
दुर्गा शक्ति नागपाल बीते वर्ष देश भर में तब चर्चा में आयी थी, जब उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के एक गांव की मस्जिद में बिना अनुमति के बनायी जा रही दीवार को गिरवा दिया था. तब सूबे की अखिलेश सरकार को एसडीएम गौतमबुद्धनगर के पद पर तैनात दुर्गा शक्ति की उक्त कार्रवाई बेहद नागवार लगी थी. मुख्यमंत्री के आदेश पर उन्हें निलंबित कर दिया गया. अखिलेश सरकार की उक्त कार्रवाई की तब देश भर में निंदा हुई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को गलत बताया. यही नहीं तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन ने भी इस मामले की जानकारी ली और उन्होंने इस मामले में आईएएस अफसरों के प्रतिनिधिमंडल मिलना स्वीकार किया था. जिसके बाद ही प्रदेश सरकार ने दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन को वापस लिया था.
दुर्गा शक्ति नागपाल 2009 बैच की पंजाब काडर की आईएएस अफसर हैं. 2011 में यूपी काडर के आईएएस अभिषेक सिंह से शादी करने के बाद वह अपना काडर बदलवाकर यूपी आ गयी. यहां उन्हें गौतमबुद्ध नगर में एडीएम बनाया गया. अपनी इस पहली पोस्टिंग में ही दुर्गा शक्ति चर्चा में आ गयी. उनका निलंबन खत्म करने के बाद प्रदेश सरकार ने पहले उन्हें कानपुर मंडल में तैनात किया और इस वर्ष उन्हें मथुरा में तैनात किया गया. यहां से अब वह दिल्ली जाएंगी. नियुक्ति विभाग अधिकारियों के अनुसार दुर्गा शक्ति को केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर भेजने को लेकर औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है.
फिलहाल मथुरा में तैनात दुर्गा शक्ति को प्रदेश सरकार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए मिलने वाले आदेश का इंतजार है. दुर्गा शक्ति के अनुसार उनके पति अभिषेक ने भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए प्रस्ताव किया है. उनको यह भरोसा है कि प्रशासनिक अफसरों की तैनाती संबंधी नियमावली के अनुसार अभिषेक सिंह को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनाती की स्वीकृति मिल जाएगी.