15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बरेली में कौशांबी डिपो की रोडवेज बस से 17 हजार की नगदी और ईटीएम चोरी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे पर कौशाम्बी डिपो की रोडवेज बस के कंडक्टर के बैग से 17 हजार की नगदी और ईटीएम (इलेक्ट्रिक टिकट मशीन) की चोरी हो गई. कंडक्टर ने चोर की काफी तलाश की. मगर, चोर नहीं मिला. इसके बाद बारादरी थाने में अज्ञात दो चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के सैटेलाइट बस अड्डे पर कौशाम्बी डिपो की रोडवेज बस के परिचालक (कंडक्टर) के बैग से 17 हजार की नगदी और ईटीएम (इलेक्ट्रिक टिकट मशीन) की चोरी हो गई. कंडक्टर ने चोर की काफी तलाश की. मगर, चोर नहीं मिला. इसके बाद बारादरी थाने में अज्ञात दो चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

नकदी और ईटीएम से भरा बैग चोरी

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र में स्थित सैटेलाइट बस स्टैंड पर कौशांबी डिपो की बस खड़ी थी. उस दौरान कंडक्टर अजीत कुमार को नींद की झपकी आ गई. इसी दौरान नकदी से भरा बैग और ईटीएम से भरा बैग चोरी हो गया. कंडक्टर ने बैग की काफी तलाश की. मगर, वह नहीं मिला. इसके बाद मंगलवार को बारादरी थाने में बैग में रखे 17 हजार की नकदी, और ईटीएम की चोरी की रिपोर्ट को तहरीर दी.

कंडक्टर जब सोने के बाद उठा तो बैग नहीं था

पुलिस ने मामले की जांच की. इसके बाद रिपोर्ट दर्ज की. कंडक्टर ने बताया कि वह कौशांबी से बरेली बस लेकर आए थे. इसके बाद सैटेलाइट बस स्टैंड पर पहुंचा. यहां बस से सवारी उतारने के बाद बस स्टैंड में बस अंदर खड़ी थी. इसी दौरान बस में ही सो गया. वह कुछ देर बाद सोने के बाद उठा, तो बैग नहीं था.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

बैग की काफी तलाश की मगर कुछ नहीं मिला. कुछ लोगों ने बताया कि दो अज्ञात युवक बस में चढ़े थे, उन्होंने बैग चोरी किया है. आरोपी युवकों को लोग यात्री समझ रहे थे. बारादरी इंस्पेक्टर ने बताया कि, कंडक्टर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है .इस मामले में जांच चल रही है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें