।।लखनऊ से राजेन्द्र कुमार।।
Advertisement
मोदी मंत्रिमंडल में हुआ यूपी का दबदबा
।।लखनऊ से राजेन्द्र कुमार।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए अपने मंत्रिमंडल के पहले विस्तार के बाद उत्तर प्रदेश का दबदबा उनके मंत्रिमंड़ल में हो गया है. अब मनोहर पर्रिकर को मिलाकर उत्तर प्रदेश से जुड़े 13 मंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में हो गए हैं. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को प्रधानमंत्री ने उत्तर […]
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए अपने मंत्रिमंडल के पहले विस्तार के बाद उत्तर प्रदेश का दबदबा उनके मंत्रिमंड़ल में हो गया है. अब मनोहर पर्रिकर को मिलाकर उत्तर प्रदेश से जुड़े 13 मंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में हो गए हैं. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा का चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. ऐसे मे मोदी सरकार में यूपी के पांच कैबिनेट, तीन राज्यममंत्री स्वंतत्र प्रभार तथा पांच राज्यमंत्री हो जाएंगे.
लंबे समय बाद प्रधानमंत्री सहित उत्तर प्रदेश से जुड़े इतने मंत्री केंद्र सरकार में जगह पाए है. तो इसकी वजह यूपी की जनता द्वारा भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल को बीते लोकसभा चुनाव में दिया गया व्यापक समर्थन ही है. यूपी की जनता ने सूबे की 80 संसदीय सीटों में से 73 पर भाजपा और अपना दल के उम्मीदवारों को चुनाव जिता कर संसद में भेजा था. यूपी जनता द्वारा भाजपा और अपना दल पर जताए गए इस विश्वास का संज्ञान लेते हुए ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के सियासी समीकरणों का ध्यान रखते हुए अपने मंत्रिमंडल में राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र, उमा भारती और मेनका गांधी को कैबिनेट तथा पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह व संतोष गंगवार को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार तथा मनोज कुमार सिंहा और संजय बालियान को राज्यमंत्री बनाया था.
पांच माह पूर्व गठित हुई मोदी सरकार के रविवार को हुए पहले मंत्रिमंड़ल विस्तार के बाद अब मोदी के मंत्रिमंड़ल में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर सहित यूपी की राजनीति में सक्रिय रहे चार प्रमुख नेता जगह पाए हैं. मनोहर पर्रिकर अभी किसी सदन के सदस्य नहीं है और वह यूपी से राज्यसभा में जाएंगे. उन्हें प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंड़ल में कैबिनेट मंत्री बनाया है और उन्हें महत्वपूर्ण मंत्रालय दिया जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी में राज्यसभा की दस सीटों पर हो रहे चुनाव में मनोहर पर्रिकर को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है. मनोहर पर्रिकर 10 नवंबर को अपना नामांकन पत्र लखनऊ में दाखिल करेंगे और देर शाम वह इसके लिए लखनऊ पहुंचेंगे.
उनके अलावा प्रधानमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर से भाजपा के सांसद महेश शर्मा को अपने मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का दायित्व सौंपा है. पेशे से चिकित्सक महेश शर्मा का नोएडा में एक बड़ा अस्पताल है. इसी प्रकार अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी तथा फतेहपुर से भाजपा की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति और आगरा की सुरक्षित सीट से भाजपा सांसद रामशंकर कथेरिया को भी प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंड़ल में राज्यमंत्री बनाया है.
भाजपा नेताओं के अनुसार यूपी के सियासी समीकरणों का ध्यान रखते हुए इन तीनों को राज्यमंत्री बनाया गया है. अति पिछड़े समुदाय की साध्वी निरंजन ज्योति भाजपा का हिंदुत्ववादी चेहरा हैं. जबकि रामशंकर कथेरिया यूपी के ब्रज इलाके में पार्टी के प्रमुख दलित नेता हैं. भाजपा के मिशन 2017 को लेकर यह दोनों वोटबैंक भाजपा के लिए महत्वपूर्ण हैं और पार्टी ने इस वोटबैंक को अभी से साधने के लिए इन नेताओं को मंत्रिमंड़ल में जगह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement