लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के डेयरी फेडरेशन के दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है और दो अधिकारियों का डिमोशन हुआ है. इसका कारण यह है कि पिछले सप्ताह समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और प्रदेश के मंत्री ने उनसे यह शिकायत की थी कि डेयरी फेडरेशन के अधिकारी अपने काम में कोताही बरत रहे हैं, जिसके कारण उत्पादन का स्तर गिरता जा रहा है.
यह आम लोगों के जीवन से भी खिलवाड़ साबित हो सकता है. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह राजेंद्र चौधरी को खाने में जो दही परोसी गयी थी उसमें बाल निकल गया था, जिसके कारण उन्होंने डेयरी फेडरेशन से शिकायत की थी, लेकिन परिणाम कुछ खास नहीं निकला.
केवल कुछ अधिकारियों को डांट-फटकार कर छोड़ दिया गया था. जिससे मंत्री राजेंद्र चौधरी और नाराज हो गये थे और उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से शिकायत की. जिसके बाद एक जांच कमेटी का गठन किया गया. कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री ने डेयरी फेडरेशन के दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया और दो का डिमोशन कर दिया गया है.
जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी, उनका कहना है कि न तो उनसे जवाब मांगा गया और न ही उन्हें किसी तरह की कोई सूचना दी गयी, बल्कि सीधे कार्रवाई कर दी गयी है. इससे वे बहुत परेशान हैं और विभिन्न संगठनों से बातचीत के बाद ही अगला कदम उठायेंगे.