लखनऊः मुलायम सिंह यादव देश के बड़े समाजवादी नेता हैं. समाजवादी धड़े से हमेशा उन्हें पीएम मेटेरियल माना गया. गरीब गुरबों पिछड़ों वंचितों की राजनीति करने वाले मुलायम अपने शाही आयोजनों के लिए समय समय पर मीडिया की सूर्खी बनते रहे हैं देश के बड़े फिल्म कलाकार बड़े उद्योगपति उनके आयोजनों की शोभा बढ़ाते रहे हैं.
Advertisement
समाजवादी मुलायम के शाही आयोजनों की है लंबी फेहरिस्त
लखनऊः मुलायम सिंह यादव देश के बड़े समाजवादी नेता हैं. समाजवादी धड़े से हमेशा उन्हें पीएम मेटेरियल माना गया. गरीब गुरबों पिछड़ों वंचितों की राजनीति करने वाले मुलायम अपने शाही आयोजनों के लिए समय समय पर मीडिया की सूर्खी बनते रहे हैं देश के बड़े फिल्म कलाकार बड़े उद्योगपति उनके आयोजनों की शोभा बढ़ाते रहे […]
समाजवादी लोहियावादी नेता मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन जिस तरह मनाया जा रहा है, वो अनोखा है. वो अपने राजनीतिक गुरू राम मनोहर लोहिया या राजनीतिक अग्रज जनेश्वर मिश्र की तरह सादे समाजवादी नहीं हैं. मुलायम का शाही जन्मदिन सपा के लिए ऐसा पहला आयोजन नहीं है. इसकी लंबी सूची है. इससे पहले भी मुजफ्फरनगर के दंगो के ठीक बाद बड़े पैमाने पर सैफई महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, सलमान खान सहित कई फिल्मी कालाकरों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया था. इस कार्यक्रम में लगभग 16 करोड़ खर्च होने का अनुमान लगाया गया. सैफई महोत्सव के आयोजन को लेकर सरकार को विपक्षों ने भी घेरा था और सरकार की जमकर आलोचना की थी.
मीडिया में सलमान खान और आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट को भी सफाई देनी पड़ी थी. उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने भी आलोचना के बाद मीडिया को खरी खोटी सुनायी थी. अब सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सबकी नजरें टिकी हैं. मुलायम के खास सिपहसलार आजम खान के गढ़ माने जाने वाले रामपुर में एक विशाल रैली का आयोजन इस मौके पर किया जा रहा है. आजम खान ने इस रैली में नेता जी के शामिल होने के लिए लंदन से बग्घी मंगवाया है. दिलचस्प यह कि इसे विक्टोरिया स्टाइल( शाही अंदाज) में डिजाईन किया गया है.
मंत्रियों की विदेश यात्रा
उत्तर प्रदेश की सपा सरकार अपने मंत्रियों के विदेश दौरे को लेकर भी विवादों में रही है. आपको याद होगा इस विदेश दौरे में राज्य के आठ मंत्रियों समेत 17 लोगों को शामिल किया गया था. इस यात्रा में पांच देश शामिल थे जिनमें, तुर्की, नीदरलैंड्स, ब्रिटेन, ग्रीस और यूएई थी. ये मंत्री और विधायक 18 दिन तक विदेश दौरे पर थे. इस दौरे को एजुकेशन टूर का नाम दिया गया था. इस दौरे से विधायक कितना सीख पाये थे, उनकी वापसी के बाद भरे बैग और उनके हाव भाव बयां कर रहे थे.
बेटे की शाही शादी
मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे प्रतीक यादव की शादी में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. इस शादी में कितना खर्च हुआ इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. यह शाही शादी सैफई में हुई थी इसमें
अभिनेता अमिताभ बच्चन और एडीएजी समूह के अध्यक्ष अनिल अंबानी समेत कई जानीमानी हस्तियों ने शिरकत की थी.यहां की हवाई पट्टी प्राइवेट प्लेनों से भर गए थे. कई बॉलीवुड हस्तियां भी इस शादी में शामिल हुए थे. कुल मिलाकर समाजवाद का दम भरने वाले और लोहिया के चेले मुलायम अब कोई भी कार्यक्रम सादगी से नहीं बड़े धूम धाम से करने में विश्वास रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement