12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा में गूंजा जसोदाबेन का नाम

लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में शून्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन की गूंज सुनायी दी. संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नीजसोदाबेनद्वारा आरटीआई के जरिये उन्हें मिलने वाले प्रोटोकाल की जानकारी मांगे जाने का मुद्दा उठाया. शून्यकाल के दौरान जब भाजपा सदस्यों ने सपा मुखिया मुलायम […]

लखनऊ : आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में शून्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन की गूंज सुनायी दी. संसदीय कार्य मंत्री आजम खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नीजसोदाबेनद्वारा आरटीआई के जरिये उन्हें मिलने वाले प्रोटोकाल की जानकारी मांगे जाने का मुद्दा उठाया.

शून्यकाल के दौरान जब भाजपा सदस्यों ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों के कमीशनखोरी में व्यस्त होने की टिप्पणी पर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की, तो संसदीय कार्य मंत्री मोहम्मद आजम खां ने पलटवार करते हुए यह मुद्दा उठा दिया.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास समारोह में आयी सपा मुखिया की टिप्पणी को गंभीर बताते हुए भाजपा नेता सुरेश खन्ना एवं सतीश महाना ने जब कार्यस्थगन प्रस्ताव के जरिये सदन में मंत्रियों एवं अधिकारियों की कमीशनखोरी पर चर्चा की मांग की, तो आजम ने कहा कि सदस्यों ने यह प्रश्न अखबारी खबरों पर उठाया है, जिस पर तकनीकी दृष्टि से सदन संज्ञान नहीं लेता.
इसके बाद आजम ने मोदी की पत्नी की आरटीआई की चर्चा करते हुए कहा कि जब देश का बादशाह अपनी मल्लिका को सुरक्षा नहीं दे पा रहा है तो देश की उन महिलाओं का क्या होगा जो उनकी तरफ बहुत उम्मीद से देख रही हैं. भाजपा सदस्यों ने आजम की टिप्पणी को सदन की परंपराओं के अनुसार अप्रासंगिक बताते हुए इसका प्रतिवाद किया.
खन्ना ने कहा कि संबंधित विषय से इतर मसला उठाकर आजम सदन के सदस्यों को जबर्दस्ती उकसाते हैं. इसके बाद आजम की टिप्पणी के विरोध में भाजपा सदस्य आसन के सामने आकर नारेबाजी करने लगे.
हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने किसी तरह समझा बुझाकर भाजपा सदस्यों को शांत कराया.इस बीच आजम ने कहा कि कमीशनखोरी के साथ ही देश के बादशाह द्वारा देश की मल्लिका को उसका हक नहीं दिला पाने पर सदन चर्चा को तैयार है. आजम की इस टिप्पणी से भाजपा सदस्य एक बार फिर भड़क गये और आसन के सामने एकत्र होकर पुन: नारेबाजी करने लगे.
इस बीच अध्यक्ष ने भाजपा सदस्यों को आश्वास्त किया कि वह सदन की कार्यवाही को देखकर उसमें से असंसदीय उल्लेखों को निकलवा देंगे लेकिन भाजपा सदस्यों का हंगामा जारी रहा.
हंगामे के बीच विधायी कार्य पूरा करवाने के बाद पांडेय ने सदन की कार्यवाही निर्धारित समय से दो दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी.इस बारे में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में पहले ही सहमति बन गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें