बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जिसने पूरे समाज को शर्मसार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार छह साल के मासूम बच्चे का अपहरण करने के बाद एक युवक ने उसके साथ कथित रूप से अप्राकृतिक यौनाचार किया और फिर हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक राम लाल वर्मा ने आज बताया कि बच्चा 22 नवंबर से लापता था. उसके परिवार वालों को बाद में एक फोन आया, जिसमें बच्चे को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी.
उन्होंने बताया कि फोन की टैपिंग के जरिये पुलिस ने कल नन्हके (18) को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान नन्हके ने बताया कि उसने बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने के बाद उसकी हत्या कर दी. आरोपी जिस सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा था, वह बिना किसी पहचान प्रूफ के खरीदा गया था.वर्मा ने कहा कि जिस दुकानदार ने बिना पहचान प्रूफ के सिम कार्ड बेचा, उससे भी पूछताछ की जायेगी.