कालेधन पर हल्ला मचाने वालों के पास ही सबसे ज्यादा काला धन है: लक्ष्मीकांत वाजपेयी

कानपुर: उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आज आरोप लगाया कि जो पार्टियां कालेधन को लेकर संसद के अंदर और बाहर हल्ला मचा रही हैं, उन्हीं पार्टियों का सबसे ज्यादा कालाधन विदेशी बैंकों में जमा हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने यहां आये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वाजपेयी ने पत्रकारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 5:58 PM
कानपुर: उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आज आरोप लगाया कि जो पार्टियां कालेधन को लेकर संसद के अंदर और बाहर हल्ला मचा रही हैं, उन्हीं पार्टियों का सबसे ज्यादा कालाधन विदेशी बैंकों में जमा हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाग लेने यहां आये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वाजपेयी ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि कालेधन का मसला उठाने वाली कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने ही सबसे ज्यादा कालाधन इकट्ठा किया है और जल्द ही यह बात उजागर हो जायेगी. दक्षेस सम्मेलन में भारत के रुख के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में पास-पास रहने से ज्यादा सभी देशों के साथ-साथ रहने की बात कही है. इससे कहीं न कहीं भारत के प्रति सभी देश अब और ज्यादा समर्पित होंगे.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, पाकिस्तान जब तक अपनी जमीन से आतंकवाद का खात्मा नहीं करता, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी प्रकार की मैत्रीपूर्ण बातचीत नहीं होगी.

Next Article

Exit mobile version