श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में कोर्ट में दाखिल हुए 2 नए वाद, 16 जुलाई को होगी सुनवाई

कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 जुलाई तय की है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर जिला जज और सिविल कोर्ट में 2 और प्रार्थना पत्र और दाखिल किए गए हैं. कोर्ट ने दाखिल किए गए 2 नए प्रार्थना पत्र में एक अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2022 10:06 PM

Mathura News: सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर दो याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी. इस मामले में दायर एक याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी. वहीं, दूसरी याचिका पर एडीजे कोर्ट-7 में लॉ स्टूडेंट की याचिका पर सुनवाई हुई. इस मामले में लॉ स्टूडेंट के प्रार्थना पत्र में कई खामियां होने के कारण कोर्ट ने संशोधन करने के आदेश दिए हैं.

सुनवाई 8 जुलाई को होगी

जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 जुलाई तय की है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण को लेकर जिला जज और सिविल कोर्ट में 2 और प्रार्थना पत्र और दाखिल किए गए हैं. कोर्ट ने दाखिल किए गए 2 नए प्रार्थना पत्र में एक प्रार्थना पत्र अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक ने दाखिल किया है. दूसरा प्रार्थना पत्र इस मामले में पहले से वादी रहे महेंद्र प्रताप सिंह ने सिविल कोर्ट में दायर किया है. अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा जिला जज की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया गया है. कोर्ट को दिए गए प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि श्री कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण की सुनवाई जल्द से जल्द होनी चाहिए. इसके अलावा पत्र में कहा गया है कि न्यायालय द्वारा कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया जाए. शाही ईदगाह मस्जिद परिसर का सर्वे कराया जाए और उसकी रिपोर्ट मंगाई जाए. इस प्रार्थना पत्र की सुनवाई 8 जुलाई को होगी.

Next Article

Exit mobile version