Bareilly News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में नवनिर्वाचित बरेली के 7, बदायूं के 03, शाहजहांपुर के 6 और पीलीभीत के 4 भाजपा विधायकों का लखनऊ से बुलावा आ गया है. यह सभी विधायक लखनऊ जाने की तैयारी में जुट गए हैं. इन विधायकों के साथ इनके नजदीकी समर्थक और संगठन के पदाधिकारी भी लखनऊ जा रहे हैं. नवनिर्वाचित विधायकों को गुरुवार सुबह तक पहुंचने के निर्देश पार्टी हाईकमान ने दिए हैं. इससे शाम 4 बजे होने वाली विधानमंडल दल की बैठक में शामिल हो सकें. विधानमंडल दल की बैठक में यूपी प्रभारी एवं पूर्व मंत्री राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय गृह-सहकारिता मंत्री एवं ऑब्जर्वर अमित शाह और रघुवर दास शामिल होंगे.
विधानसभा चुनाव में बरेली की 9 विधानसभा सीटों में से 07 पर भाजपा ने कब्जा किया है, तो वहीं बदायूं की 6 में से 3, शाहजहांपुर की 6 में से 6 और पीलीभीत की 4 में से 4 सीटों पर भाजपा विधायकों ने जीत दर्ज की. 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम योगी आदित्यनाथ की दूसरी बार फिर शपथ होगी. इस शपथ से पहले बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के सभी नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों का बुधवार में ही बुलावा पहुंच गया है.
लखनऊ पार्टी कार्यालय से सभी विधायकों को फोन आ चुका है. यह सभी विधायक लखनऊ जाने की तैयारी में जुट गए हैं. गुरुवार को आयोजित होने वाली विधानमंडल की दल की बैठक के बाद सभी विधायक अगले दिन सीएम की शपथ में शामिल होंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बरेली की आंवला विधानसभा से पांचवीं बार विधायक चुने गए धर्मपाल सिंह और शाहजहांपुर शहर विधानसभा से 9वीं बार विधायक चुने गए कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की भी शपथ होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा पीलीभीत और बदायूं से भी एक-एक विधायक को मंत्री बनाने की तैयारी है. मगर यह फैसला भी गुरुवार को होगा.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद