Covid-19: अलीगढ़ में 30 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
अलीगढ़ में पिछले 24 घंटे में 30 बच्चों समेत 201 नए कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं.
Aliagrh News: तीसरी लहर में कोरोना ने अलीगढ़ के बच्चों को भी चपेट में ले लिया है. पिछले 24 घंटे में ही 30 बच्चों समेत 201 नए मामले आए हैं. जनवरी के 19 दिनों में 2663 कोरोना पोजिटिव की पहचान हुई. अब अलीगढ़ में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 1454 हो गई है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
अलीगढ़ में 1454 कोरोना संक्रमित
अलीगढ़ में बुधवार देर रात तक 201 कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई. अब जनवरी महीने के 19 दिन में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 2663 हो गई है. 253 मरीजों के ठीक होने पर होम आइसोलेशन और हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है. अब अलीगढ़ में 1454 सक्रिय कोरोना रोगी हैं.
यहां मिले नए कोरोना पॉजिटिव
मेडिकल कॉलेज के 15, सीएचसी खैर के 2, सीएचसी गभाना के 2 संक्रमित मिले. जवां, क्वार्सी, इगलास भुजपुरा, विक्रम कॉलोनी, ग्रीन पार्क अपार्टमेंट, शिव शक्ति धाम, जिला कारागार, सुरक्षा विहार कॉलोनी, गोंडा, गभाना, राजपुर, अकराबाद, हरदुआगंज, आवास विकास, रामबाग कॉलोनी, सर सैयद नगर, प्रोफेसर कॉलोनी आदि जगह से भी कोरोना संक्रमित मिले.
यूपी में कोरोना के 17,776 नए मामले
यूपी में बीते 24 घंटें में 2 लाख 30 हजार 753 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 17,776 नए कोरोना पॉजिविट पाए गए. इस दौरान 20,532 लोग लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में कुल एक्टिव केस की 98 हजार 238 है. इनमें से 95 हजार 293 घर पर ही उपचाराधीन हैं.