बदायूं कांड मामले में आजम खां ने मीडिया को लिया आड़े हाथ

लखनऊ : बदायूं कांड में सीबीआइ के इस खुलासे के बाद कि दोनों बहनों ने आत्महत्या की थी, सूबे के संसदीय कार्यमंत्री मोहम्मद आजम खां ने मीडिया को आडे हाथों लेते हुए कहा कि मीडिया को अपनी हदें तय करनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में मीडिया द्वारा गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिग का आरोप लगाते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 4:55 PM
an image

लखनऊ : बदायूं कांड में सीबीआइ के इस खुलासे के बाद कि दोनों बहनों ने आत्महत्या की थी, सूबे के संसदीय कार्यमंत्री मोहम्मद आजम खां ने मीडिया को आडे हाथों लेते हुए कहा कि मीडिया को अपनी हदें तय करनी चाहिए. उन्होंने इस मामले में मीडिया द्वारा गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिग का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए उसे माफी मांगनी चाहिए.

यह मामला उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में चर्चित हुआ था. खां ने आज यहां जारी एक बयान में कहा,’’ इसके बाद अब यह आवश्यक हो गया है कि मीडिया स्वयं अपनी हदें तय करे और लोकतंत्र के लिए स्वयं को एक चुनौती के रुप में न उभरने दे और गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिग के लिए बिना शर्त क्षमायाचना करे.’’ उन्होंने कहा ’’मीडिया को गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग के लिए क्षमा याचना करनी चाहिए.’’

उन्होंने मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा, ’’बदायूं कांड में मीडिया विशेष रुप से इलेक्ट्रानिक मीडिया ने समाजवादी सरकार को जितना बदनाम किया, वह स्वयं में एक इतिहास है. मीडिया की इस गैर जिम्मेदाराना भूमिका से लोकतंत्र में यकीन रखने वाले लोगों को आघात पहुंचा था.’’

गौरतलब है कि इस साल 27 मई को बदायूं जिले में पेड से लटकी पायी गयी दो चचेरी बहनों की मौत की जांच कर रही सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि उन दोनों ने आत्महत्या की थी. एजेंसी के अनुसार उनके साथ सामूहिक बलात्कार होने और उनकी हत्या किए जाने के आरोपों के संबंध में कोई सबूत नहीं मिला है.

Exit mobile version