यू.पी. के विकास में सहयोग नहीं कर रही मोदी सरकारः अखिलेश
बलिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज केंद्र सरकार पर उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया. अखिलेश बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी की पत्नी की तेरहवीं में शामिल होने उनके गांव गोसाईपुर आये थे. मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सपा सरकार विकास के मामले में मोदी सरकार […]
बलिया: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज केंद्र सरकार पर उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया. अखिलेश बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविन्द चौधरी की पत्नी की तेरहवीं में शामिल होने उनके गांव गोसाईपुर आये थे. मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सपा सरकार विकास के मामले में मोदी सरकार का पूरा सहयोग कर रही है लेकिन मोदी सरकार उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सही रवैया नहीं अपना रही है.’’
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वाराणसी को स्मार्ट सिटी बनाने की मोदी की परियोजना को जापान ने सहयोग की पेशकश की है. सपा सरकार इसे लेकर पूरा सहयोग कर रही है. इसी तरह अमेरिका ने इलाहाबाद और नेपाल ने अयोध्या के विकास के मामले में रुचि दिखायी है. हमारी सरकार उनका भी पूरा सहयोग कर रही है.
अखिलेश ने कहा कि मोदी सरकार राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण को लेकर उदासीन बनी हुई है. राष्ट्रीय राजमार्गों की खराब हालत को लेकर सपा सरकार जनता के आक्रोश का सामना कर रही है लेकिन केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है.यादव ने सिंह प्रकरण और मोदी सरकार द्वारा योजना आयोग को समाप्त कर नीति आयोग बनाने के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कोई भी जवाब देने से इंकार कर दिया.