बरेली के मीरगंज में रिक्शा चलाने वाले से 2000 के 21 नकली नोट बरामद, जांच में जुटी पुलिस

नगर पंचायत मीरगंज के मोहल्ला सराय खाम निवासी नासिर मुरादाबाद में रहकर रिक्शा चलाता है. वह इससे पहले दिल्ली में सब्जी बेचने का काम करता था. मगर आरोपी कस्बे के ही एक दुकानदार से सामान लेने पहुंचा. उसने सामान लेने के बाद दुकानदार को नोट दिया. वह नकली था. दुकानदार ने नकली नोट पर नाराजगी जताई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2022 4:04 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की मीरगंज थाना पुलिस ने गुरुवार को नगर पंचायत मीरगंज से एक रिक्शा चालक को 2-2 हजार के 21 नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. उसके पास 2 हजार का एक असली नोट भी मिला है. इससे पहले आरोपी को बदायूं और मीरगंज पुलिस नकली नोट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.आरोपी मुरादाबाद में रिक्शा चलाता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया. इसके बाद नकली नोट कहां से लाता है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

नगर पंचायत मीरगंज के मोहल्ला सराय खाम निवासी नासिर मुरादाबाद में रहकर रिक्शा चलाता है. वह इससे पहले दिल्ली में सब्जी बेचने का काम करता था. मगर आरोपी कस्बे के ही एक दुकानदार से सामान लेने पहुंचा. उसने सामान लेने के बाद दुकानदार को नोट दिया. वह नकली था. दुकानदार ने नकली नोट पर नाराजगी जताई. इससे बाद कहासुनी होने लगी. दुकानदार ने पुलिस बुला ली. रिक्शा चालक पुलिस के सामने असली नोट देने लगा. मगर पुलिस को आरोपी पर शक होने लगा. उसकी तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान 2-2 हजार के 21 नोट नकली थे जबकि 1 असली नोट था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. बार-बार नकली नोट कहां से लाता है. इस मामले की जांच चल रही है. इंस्पेक्टर मीरगंज ने बताया कि आरोपी बदायूं और मीरगंज में भी नकली नोट के साथ गिरफ्तार हो चुका है. इस बार फिर नकली नोट मिले हैं. आरोपी से पूछताछ चल रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version