Kanpur: मेट्रो से एक साल में 21 लाख यात्रियों ने किया सफर, बर्थडे सेलिब्रेशन-कॉर्पोरेट इवेंट को सराहा…
कानपुर मेट्रो के एक वर्ष होने पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कानपुरवासियों को बधाई देते हुए कहा की शहरवासियों का समर्थन और सहयोग ही हमारा संबल है.
Kanpur: कानपुर शहर में विश्वस्तरीय मेट्रो सेवाओं के परिचालन को एक साल पूरा हो गया है. 28 दिसंबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी-कानपुर से मोतीझील के बीच बने लगभग 9 किमी. लंबे प्राथमिक सेक्शन पर मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाई थी.
शहर की बनी खास पहचान
पहले साल में कानपुर मेट्रो को शहरवासियों का भरपूर सहयोग मिला और अभी तक लगभग 21 लाख से अधिक यात्री कानपुर मेट्रो से यात्रा कर चुके हैं. यात्री परिवहन के साथ-साथ मेट्रो ने शहर को चौड़ी सड़कों, नियमित रूप से अनुरक्षित ग्रीन कॉरिडोर, सुंदर अवसंरचना और जाम से निजात की सौगातें भी दी हैं.
एक साल में लौटाये 52 हजार रुपये, 2 लैपटॉप और 19 स्मार्टफोन
यूपीएमआरसी के द्वारा चलाई गई सराहनीय कार्य मुहिम के अंतर्गत कानपुर मेट्रो के स्टाफ-सुरक्षाकर्मियों ने सत्यनिष्ठा का परिचय देते हुए 132 यात्रियों को मेट्रो सिस्टम में उनका खोया हुआ सामान सुरक्षित वापस लौटाया है. अभी तक, मेट्रो स्टाफ द्वारा यात्रियों को 52 हजार रुपये की नकदी, 2 लैपटॉप, 19 स्मार्टफोन और जरूरी दस्तावेज-ज्वेलरी समेत 142 अन्य आइटम वापस किए हैं. इसके साथ ही कानपुर मेट्रो शहरवासियों के लिए एक नए फन पॉइंट के रूप में भी उभरकर सामने आई है. मेट्रो द्वारा शुरू की गई बर्थडे सेलिब्रेशन की सुविधा को भी लोगों का द्वारा खूब सराहा जा रहा है. वहीं कॉर्पोरेट इवेंट्स मनाने के लिए भी मेट्रो को पसंद किया जा रहा है.
निदेशक ने जताया आभार
कानपुर मेट्रो के एक वर्ष होने पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कानपुरवासियों को बधाई देते हुए कहा की शहरवासियों का समर्थन और सहयोग ही हमारा संबल है. कानपुर शहर को एक सुरक्षित, सुगम और सुविधाजनक सार्वजनिक परिवहन का साधन उपलब्ध कराना ही हमारा लक्ष्य है. भविष्य में भी आपके सहयोग की अपेक्षा के साथ, कानपुर मेट्रो की यात्री सेवाओं की वर्षगांठ पर आप सभी को बधाई.
Also Read: सलमान खुर्शीद के बयान पर अयोध्या में साधु संत खफा, सत्येंद्र दास बोले- कोई नहीं हो सकता भगवान राम और भरत
कार्यक्रमों का होगा आयोजन
28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो सेवाओं की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही शहर की प्रतिष्ठित शख्सियतों के लिए विशेष मेट्रो राइड का भी आयोजन होगा.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी