उत्तरप्रदेश : मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर हुई दुर्घटना, पांच बच्चों की मौत, रेलमंत्री ने शोक जताया

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मऊ जिले के रानीपुर इलाके में आज सुबह एक स्कूल वैन आजमगढ़-वाराणसी एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी, जिसके कारण इस दुर्घटना में पांच बच्चों की मौत हो गयी और लगभग दर्जन भर बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना रानीपुर, खुरहट के एक मानवरहित क्रॉसिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 10:46 AM

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मऊ जिले के रानीपुर इलाके में आज सुबह एक स्कूल वैन आजमगढ़-वाराणसी एक्सप्रेस की चपेट में आ गयी, जिसके कारण इस दुर्घटना में पांच बच्चों की मौत हो गयी और लगभग दर्जन भर बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये.

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना रानीपुर, खुरहट के एक मानवरहित क्रॉसिंग के पास हुई. स्कूल की मिनी वैन और ट्रेन में आमने-सामने की टक्कर हुई है. स्कूल वैन में लगभग 30-35 बच्चे सवार थे.
पुलिस ने बताया कि रानीपुर थानाक्षेत्र के महासो गांव के निकट स्कूली वाहन मानवरहित रेलवे क्रासिंग को पार कर रहा था. उसी समय अचानक आजमगढ़ से वाराणसी जा रही तमसा पैसेंजर ट्रेन आ गयी और ट्रेन की चपेट में आकर जीप के परखच्चे उड़ गये.
पुलिस अधीक्षक एके शुक्ल ने पांच बच्चों की मौत और जीप चालक सहित आठ अन्य के घायल होने की पुष्टि की है.पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. ये सभी हाजीपुर के डीडी कान्वेंट स्कूल के छात्र थे.

पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में घना कोहरा छाया रहता है. आज सुबह भी कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना में घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भरती कराया गया है, उनमें से 6-7 बच्चों की स्थिति गंभीर है.

मऊ में हुई दुर्घटना पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शोक जताया. उन्होंने दुर्घटना में मारे गये बच्चों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जतायी और कहा कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जायेगा. साथ ही वे खुद दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे और पीड़ितों से मिलेंगे.

Next Article

Exit mobile version