भारतीय सीमा में दाखिल हो रहे तीन चीनी नागरिक गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के जवानों ने वीजा नहीं दिखा पाने के कारण तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेपाल सीमा से लगे ककरहवा इलाके से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे एक पुरुष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 3:29 PM

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के जवानों ने वीजा नहीं दिखा पाने के कारण तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नेपाल सीमा से लगे ककरहवा इलाके से अवैध तरीके से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे एक पुरुष तथा दो चीनी महिलाओं को एसएसबी के जवानों ने पकड़ लिया. उनकी पहचान लोयो व्यांजी, जो झियाओ और लियो जिंगफंग के रूप में हुई है.
सूत्रों के मुताबिक इन चीनी नागरिकों से वीजा मांगा गया जो वह नहीं दिखा सके. उसके बाद एसएसबी के निरीक्षक एस.एस. ठाकुर तथा उपसेनानायक ललित कुमार ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.उन्होंने बताया कि पकडे़ गये चीनी नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आज उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version