22 जनवरी को अयोध्याधाम में खिलेगी धूप या होगी बारिश? IMD ने नया पेज लॉन्च कर बताया
आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे करोड़ों लोगों के लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि 22 जनवरी को अयोध्यानगरी में धूप खिलेगी, झमाझम होगी या कड़ाके की ठंड पड़ेगी! आइए डालते एक नजर कि आखिर 22 जनवरी को अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
Ayodhya 22nd January Weather Forecast : अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कई तरह की तैयारियां की गई है. देश के कोने-कोने के रामभक्त पकवान, मिठाई, मंदिर का सामान समेत कई चीजें दे रहे है. सभी को उम्मीद है एक भव्य आयोजन की जब रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो. लेकिन, कई बार ऐसा हुआ कि भव्य आयोजन में बारिश ने खलल डाली है. तो अयोध्या जाने वाले और इस आयोजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे करोड़ों लोगों के लिए यह जानना जरूरी हो जाता है कि 22 जनवरी को अयोध्यानगरी में धूप खिलेगी, झमाझम होगी या कड़ाके की ठंड पड़ेगी! आइए डालते एक नजर कि आखिर 22 जनवरी को अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
IMD ने की खास तैयारी, बताया कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग ने भी अयोध्या राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अलग तैयारी की आई. IMD के आधिकारिक वेबसाइट पर जाते ही एक नया पेज खोलने का ऑप्शन आता है जिसमें अयोध्या के आगामी दिनों में मौसम का हाल देखा जा सकता है. कड़ाके की ठंड झेल रहे उत्तर भारत में 22 जनवरी को लेकर राहत भरी खबर मौसम विभाग ने दी है. जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 22 जनवरी को सुबह में ठंड तो रहेगी लेकिन, जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा आसमान में धूप भी खिलेगी. ऐसे में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए बात करें तो यह अच्छी खबर है.
Also Read: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर इन राज्यों में हुई 22 जनवरी को छुट्टी की घोषणा
बारिश होने की संभावना कितनी ?
मौसम विभाग की ओर जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या में अधिकतम तापमान 16-18 डिग्री से. रहने की उम्मीद है वहीं, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से. रहने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा करीब 9 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. सबसे बड़ी राहत की बात यही है कि उस दिन पूरे राज्य में कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है. अयोध्या के मौसम से जुड़ी और अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए मौसम के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है.