22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में मिले 22 नए कोरोना पॉजिटिव, उत्तर प्रदेश में कुल 2181 लोग हुए संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस दौरान आगरा में तेजी से मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों से सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

आगरा. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पैर पसार रहा है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस दौरान आगरा में तेजी से मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों से सरकार की चिंता बढ़ा दी है. आगरा में गुरुवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मिले है, इसके साथ ही आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 455 पहुंच गई है. गुरुवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में 22 नए संक्रमित मिले हैं. तीन दिनों में पचास से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले बुधवार को 29 नए संक्रमित पाए गए थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो रसोइयां और एक होमागार्ड के बाद दो सिपाही और कोरोना पॉजिटिव मिले है. इधर, पुलिस लाइन को भी अब हॉटस्पॉट बना दिया गया है.  लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते जिले में अब 32 हॉटस्पॉट हो गए हैं. वहीं वाराणसी नगर निगम की सीमा को तीन मई तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

दवा कारोबारियों के कोरोना की जांच में एक भी नहीं मिला पॉजिटिव

वाराणसी सप्तसागर दवा मंडी से कारोबार करने वाले बलिया जिले के व्यापारियों की भी कोरोना जांच के लिए सेंपल भेजे गये थे. वाराणसी से मेडिकल जांच के लिए भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं दूसरी ओर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद कोरोना के प्रति चल रहे जंग में दवा कारोबारियों के मनोबल की जीत बताते हुए बीसीडीए के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने लोगों से अपील भी किया है कि ककिसी भी दवा की दुकान के बारे में अफवाह न फैलाएं. इससे दवा कारोबार में अपनी सेवा करने वालों के मनोबल पर भी असर पड़ेगा. वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी में एक दवा दुकानदार के कारोना पाजीटिव होने की रिपार्ट आने के बाद जिले में भी इसकी आंच आ गई थी.

इस प्रकरण के बाद जिला प्रशासन ने जिले के कारोबारियों को जिन्होंने वाराणसी के दवा मंडी से दवा खरीदने के लिए पास जारी कराया था. उनकी सूची बनाकर जांच शुरु कर दिया. इसके बाद तो रोज दवा दुकानों के आरे में नए-नए अफवाह उड़ते रहे. ऐसे में दवा कारोबारी जो पूरे मनोयोग से रोगियों के लिए अपने जान को जोखिम में डालकर दवा कारोबार करते थे. इन अफवाहों के चलते बिचलित होने लगे. इसी दौरान दवा कारोबारियों के 20 लोगों के कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद दवा मंडी में सभी दुकानदार खुश दिखे. इस दौरान दवा कारोबारी और बीसीडीए के महामंत्री ने कहा कि हम अपने जान को जोखिम में डालकर दवा बेच रहे हैं. ऐसे में समाज के लोगों से अपील है कि हमारा मनोबल किसी तरह से न तोड़ें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें