आजम के बयान की भाजपा ने की कडी निन्दा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक ‘हत्यारे’ को प्रधानमंत्री बनाये जाने के उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां के बयान पर कडी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आज कहा कि केंद्र सरकार की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति से बौखलाए मंत्री ने जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद अमर्यादित टिप्पणी करके जनादेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 3:53 PM

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक ‘हत्यारे’ को प्रधानमंत्री बनाये जाने के उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री आजम खां के बयान पर कडी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए आज कहा कि केंद्र सरकार की ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति से बौखलाए मंत्री ने जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद अमर्यादित टिप्पणी करके जनादेश का अपमान किया है.

भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने यहां कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार समावेशी सोच के तहत ‘सबका साथ, सबका विकास’ की नीति पर काम कर रही है. इससे उन लोगों की नींद हराम हो गयी है जिन्होंने जिंदगी भर बंटवारे की राजनीति की. ऐसे लोगों में आजम खां और पूरी समाजवादी पार्टी (सपा) भी शामिल है. यही वजह है कि मोदी के साथ-साथ मीडिया को भी एक रणनीति के तहत निशाना बनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आजम खां ने प्रधानमंत्री मोदी को हत्यारा कहा और वजीर-ए-आजम के तौर पर उनकी ताजपोशी के लिये मीडिया को जिम्मेदार ठहराया. खां मोदी को गुजरात दंगों के लिये अब भी कठघरे में खडा कर रहे हैं लेकिन उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर खुद पर उठे सवालों के जवाब अब तक नहीं दिये. स्टिंग आपरेशन ने मुजफ्फरनगर दंगों में उनकी भूमिका को उजागर किया लेकिन आज उस मामले की जांच ठंडे बस्ते में पडी है.
गौरतलब है कि प्रदेश के नगर विकास एवं मुस्लिम वक्फ मंत्री आजम खां ने कल मुरादाबाद में प्रधानमंत्री और मीडिया पर जमकर हमले करते हुए देश में हो रहे फसाद तथा अन्य आपराधिक वारदात का जिम्मा मीडिया के सिर मढ दिया था. उन्होंने कहा था कि मीडिया ने एक हत्यारे को प्रधानमंत्री बनवा दिया. एक दिन ऐसा आएगा जब मीडिया मुल्क से बडी कीमत अदा करवाएगा.

Next Article

Exit mobile version