UP Corona Update: बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 226 नए मामले सामने आए, सूबे में 1122 केस एक्टिव

कोरोना संक्रमण के 226 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11 करोड़ 4 लाख 91 हजार 163 सैम्पल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 146 लोग तथा अब तक कुल 20 लाख 48 हजार 55 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 1122 एक्टिव मामले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2022 5:29 PM

Lucknow News: अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शनि‍वार को बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को एक दिन में कुल 1 लाख 25,940 सैम्पल की जांच की गई. कोरोना संक्रमण के 226 नये मामले आये हैं. प्रदेश में अब तक कुल 11 करोड़ 4 लाख 91 हजार 163 सैम्पल की जांच की गई. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में 146 लोग तथा अब तक कुल 20 लाख 48 हजार 55 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 1122 एक्टिव मामले हैं.

आंकड़े बता रहे क‍ितनों को लगी डोज… 

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश में 5,43,297 वैक्सीन की डोज दी गई है. प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल पहली डोज 15 करोड़ 29 लाख 3 हजार 516 तथा दूसरी डोज 12 करोड़ 85 लाख 75 हजार 45 दी गई. उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग को शुक्रवार तक कुल पहली डोज 1,32,44,549 तथा दूसरी डोज 88,30,492 दी गई है. 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग को कुल पहली डोज 40,28,664 तथा 43,768 दूसरी डोज दी गई है. 26,68,343 प्रीकॉशन डोज दी गई है. उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 31,02,94,377 वैक्सीन की डोज दी गई है.

Next Article

Exit mobile version