मेरठ (उप्र): इंसान की लापरवाही किस प्रकार कभी-कभी उसके लिए जानलेवा साबित हो सकती है, इसकी बानगी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हर्रा गांव में देखने को मिली. जहां थोड़ी सी लापरवाही के कारण एक दादी और पोते की जान चली गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार चलते बाइक के धुएं ने दादी-पोते की जान ले ली. यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गांव हर्रा की है.पुलिस के अनुसार बाइक के धुएं ने अब्दुल रहमान (22) और मुख्तरी (80) की जान ली. रहमान ने रविवार को अपनी बाइक का इंजन बंधवाया था. मिस्त्री ने कहा था कि कुछ घंटों के लिए अपनी बाइक को स्टार्ट करके छोड़ देना.
मिस्त्री के निर्देशानुसार अब्दुल रहमान अपनी बाइक स्टार्ट करके चारपाई पर लेट गया. इस बीच उसे नींद आ गयी और वह बाइक को बंद किये बिना ही सो गया. पास की ही चारपाई पर उसकी दादी मुख्तरी सोई हुई थी. कमरे का दरवाजा और खिड़की बंद होने के कारण कमरा धीरे-धीरे धुएं से भर गया.
सोमवार सुबह जब काफी देर तक दोनों नही उठे तब परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि दादी-पोता चारपाई पर मृत पडे हुए थे.स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुधीर गुप्ता के अनुसार बाइक के साइलेंसर से जहरीला धुआं निकलता है. जो जानलेवा साबित हो सकता है. इस घटना में भी संभवत: यही हुआ.
पुलिस के अनुसार परिवार के और गांव के लोग मृतकों का पोस्टमाटर्म नही चाहते थे इसलिए उनके लिखित अनुरोध पर दोनों शव पोस्टमाटर्म कराए बिना परिजन को सौंप दिये गये.मृतक के परिजनों और गांव वालों के अनुरोध पर पुलिस ने शव का पोस्टमाटर्म नहीं कराया.