Aligarh News: अलीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 235 नए पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए हैं. शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1287 हो गई है. इस बीच प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन को लेकर सख्ती शुरू कर दी है.
अलीगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. जनवरी महीने के 13 दिन में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 1287 हो गई है. हालांकि, 65 रोगियों के स्वस्थ होने पर उन्हें होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल, अलीगढ़ में कोरोना के 1153 सक्रिय मरीज हैं.
अलीगढ़ की धार्मिक संस्थाओं में कोरोना डेस्क स्थापित होगी. जिले के सभी स्विमिंग पूल, वाटर पार्क और जिम बंद रहेंगे. रेस्टोरेंट होटल फूड प्वाइंट और सिनेमाघर 50 फीसद क्षमता से चलेंगे. नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. आईटी से जुड़ी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम कार्य होगा. शादी समारोह में अधिकतम 100 की संख्या रहेगी. एडीएम सिटी राकेश पटेल ने कहा कि संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शासन के आदेश को सख्ती से लागू कराया जा रहा है.
Also Read: UP Corona Update Live: यूपी में जारी है तीसरी लहर का कहर, एक्टिव मरीजों की संख्या 71 हजार के पार
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सलाह दी है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दोनों डोज लें. सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में दिक्कत होने पर कोविड की जांच कराएं. भीड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, मास्क जरूर लगाएं. शारीरिक दूरी का पालन करें. बाहर से आते समय साबुन से हाथ धोएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
रिपोर्ट- चमन शर्मा