अखिलेश के मंत्री ने जमीन पर किया अवैध कब्जा
आगरा : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक मंत्री ने एक महिला की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. इटावा की इस महिला की जमीन पर आगरा में उनके ही दर्जा प्राप्त मंत्री ने अवैध कब्जा कर डाला. प्लॉट बेचने के लिए अपने नाम का होर्डिंग लगवा दिया. जब बात सचिवालय के पंचमतल तक पहुंच […]
आगरा : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक मंत्री ने एक महिला की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. इटावा की इस महिला की जमीन पर आगरा में उनके ही दर्जा प्राप्त मंत्री ने अवैध कब्जा कर डाला. प्लॉट बेचने के लिए अपने नाम का होर्डिंग लगवा दिया. जब बात सचिवालय के पंचमतल तक पहुंच गई तब मंत्री के होश ठिकाने आए.
कब्जा छोड़कर अब वह कह रहे हैं कि किसी शरारती तत्वों ने ऐसा किया था. ये दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हैं लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन शिवकुमार राठौर. उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ होर्डिंग लगवाने का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है.