19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News : यूपी के 24 जिले हुए कोरोना मुक्त, देखें लिस्ट

यूपी में कोरोना के मामले में लगातर कमी देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 239 केस सामने आए है, वहीं 24 जिलों कोरोना मुक्त हो गए हैं.

पूरे देश जहां कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे है, वहीं उत्तर-प्रदेश से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां के 24 जिले कोरोना मुक्त हो गए हैं. इनमें अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमरीपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, मोहोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर शामिल है.

उत्तर प्रदेश कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है. यहां की सरकार वैक्सीनेशन और कोविड प्रोटोकॉल को लेकर सख्त है. नतीजन यूपी में वैश्विक महामारी के एक्टिव मामलों की संख्या घट कर 239 रह गई है. वहीं प्रदेश के 24 जिलों में अब कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं बचा है.

प्रदेश में प्रतिदिन ढाई लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है, वहीं रिकवरी दर 98.7 फीसदी है. वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 239 है. यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का ही परिणाम है. अब तक 07 करोड़ 29 लाख 86 हजार 724 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है.

Also Read: UGC NET 2021 में अभी तक नहीं किया है रजिस्‍ट्रेशन, तो जल्द करें अप्लाई, नहीं तो निकल जाएगी लास्ट डेट

यूपी में अबतक 06 करोड़ 36 लाख 88 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. राज्य में औसतन हर दिन ढाई लाख टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है. सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमारी सावधानी की वजह से इतनी बड़ी उपलब्धि मिली है. ऐसे में आगे भी ऐसे ही कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए काम करना है.

आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. भारत में आज कोरोना के 42,618 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,29,45,907 हो गई है. जबकि 330 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 4,40,225 पर पहुंच गया है.

Also Read: Breaking News: भारत में एक दिन में आये कोरोना के 42,618 नये मामले, 330 और लोगों की मौत

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें