गोडसे का मंदिर बनाने की तैयारी, प्रशासन सतर्क

मेरठ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने की तैयारी के रुप में बुधवार को यहां भूमि पूजन कराने की कथित घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि अगर ऐसा किसी ने किया है तो उसके विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 4:22 PM

मेरठ: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाने की तैयारी के रुप में बुधवार को यहां भूमि पूजन कराने की कथित घटना को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि अगर ऐसा किसी ने किया है तो उसके विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी का कार्यभार संभाल रहे मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने एक बातचीत में घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. जांच में जो कोई भी घटना में लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कडी कार्रवाई की जाएगी.

एसएसपी ओंकार सिंह ने कहा कि घटना गंभीर है. उन्होंने इस घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी को भी शहर के अमन-चैन से खिलवाड करने की अनुमति नही दी जाएगी. पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी.
ऐसी खबर है कि बुधवार को मेरठ आए अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य मदन ने यहां कथित रुप से एक भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान नाथूराम गोडसे को सच्चा देशभक्त बताते हुए उसका मंदिर बनाने की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version