पात्र छात्रों को मिलेंगे लैपटाप:अखिलेश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां पुन: दोहराया कि उनकी सरकार अपने घोषणा पत्र में किये गये वादों के तहत प्रदेश में सभी पात्र छात्रों को लैपटाप बांटने का वादा पूरा करेगी और इसमें अगर कोई कठिनाईयां आयेगी तो उन्हें सुलझा लिया जायेगा.मुख्यमंत्री ने आज यहां स्वास्थ्य विभाग के मातृ शिशु कल्याण […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां पुन: दोहराया कि उनकी सरकार अपने घोषणा पत्र में किये गये वादों के तहत प्रदेश में सभी पात्र छात्रों को लैपटाप बांटने का वादा पूरा करेगी और इसमें अगर कोई कठिनाईयां आयेगी तो उन्हें सुलझा लिया जायेगा.मुख्यमंत्री ने आज यहां स्वास्थ्य विभाग के मातृ शिशु कल्याण संबंधी ’ हौसला ’ अभियान का शुभारम्भ करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि लैपटाप दिये जाने वाली बनायी गयी सूची के सभी पात्रों को लैपटाप दिये जायेंगे.
यह पूछे जाने पर कि लैपटाप की आपूर्ति करने वाली एचपी कंपनी द्वारा दिये गये पांच लाख लैपटाप की लगभग नौ सौ करोड की धनराशि न मिलने पर लैपटाप की आपूर्ति रोक दी है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘अधिकारी इस संबंध मे देखेगे कि भुगतान कैसे किये जाये.’’ उन्होंने कहा कि वह खुद भी यह देखेगे कि भुगतान में आखिर क्यों रुकावट आयी. साथ ही साथ जोर देकर कहा कि पात्र छात्रों को लैपटाप मिलेंगे और हम यह सुनिश्चित करेंगे और जहां तक कंपनी को भुगतान का प्रश्न है अधिकारी भुगतान भी सुनिश्चित करेंगे.