मोदी ने पूरी की राजनाथ की मंशा
।। लखनऊ से राजेन्द्र कुमार ।। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मंशा पूरी कर दी. उन्होंने राजनाथ के प्रिय नौकरशाह अनंत कुमार सिंह को गृह मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर तैनाती करने पर अपनी रजामंदी जता दी. 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनंत कुमार को राजनाथ सिंह अपने […]
।। लखनऊ से राजेन्द्र कुमार ।।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मंशा पूरी कर दी. उन्होंने राजनाथ के प्रिय नौकरशाह अनंत कुमार सिंह को गृह मंत्रालय में अपर सचिव के पद पर तैनाती करने पर अपनी रजामंदी जता दी. 1984 बैच के आईएएस अधिकारी अनंत कुमार को राजनाथ सिंह अपने मंत्रालय में लाने के लिए बीते आठ माह से प्रयासरत थे.
सहरसा बिहार निवासी अनंत कुमार सिंह अभी यूपी में प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, पशुपालन और मत्स्य विभाग के साथ-साथ दुग्ध विकास आयुक्त के पद पर तैनात हैं. उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का विश्वासपात्र अधिकारी बताया जाता है. बेहद पढ़े लिखे अनंत कुमार बीते तीन दशकों में यूपी और केंन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तमाम महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जब राजनाथ सिंह भूतल परिवहन मंत्री थे, तो उन्होंने अनंत कुमार सिंह को अपना निजी सचिव बनाया पसंद किया था. फिर जब राजनाथ सिंह यूपी के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने मुख्यमंत्री सचिवालय सचिव मुख्यमंत्री के पद पर अनंत कुमार को तैनात किया था.
राजनाथ सिंह का विश्वासपात्र अधिकारी होने के कारण ही बसपा और सपा सरकारों के प्रमुखों ने अनंत कुमार सिंह को यूपी में क्रीमी पदों से इतर रखा. यही वजह है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही राजनाथ सिंह ने अनंत कुमार सिंह को गृह मंत्रालय में लाने की पहल शुरू की.
इसी बीच प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों के निजी सचिव तैनात करने और विभाग में तैनात किए जाने वाले अफसरों की तैनाती को लेकर पीएमओ की सहमति लेने का निर्देश जारी कर दिया. जिसके चलते अनंत कुमार सिंह को गृह मंत्रालय में लाने पर राजनाथ की मंशा पर ग्रहण लग गया.
परन्तु केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हार नहीं मानी और अनंत कुमार सिंह को गृह मंत्रालय में लाने में जुटे रहे. बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह के अनंत कुमार को गृह मंत्रालय लाने को लेकर अड़ जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी मंशा पूरी करने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी. अब साल के पहले हफ्ते में ही अनंत कुमार सिंह गृह मंत्रालय में अपर सचिव का अपना नया दायित्व संभाल लेंगे.