बोरिंग कराने से पहले एनओसी न लेने पर 25 फर्म और इंडस्ट्रीज पर ग‍िर सकती है गाज, जानें पूरा मामला

भूगर्भ जल अधिनियम 2019 का पालन ना करने वाली इन फैक्ट्रियों को बोरिंग का पंजीयन कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था. नोटिस का भी समय निकल चुका है. अब जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद इन फैक्ट्रियों पर कार्यवाही करने का मन बना चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2022 7:10 PM

Aligarh News: अलीगढ़ की 25 नामी फर्म और इंडस्ट्री ने बिना रजिस्ट्रेशन कराए बोरिंग करा ली और बोरिंग के लिए एनओसी भी नहीं ली. भूगर्भ जल अधिनियम 2019 का पालन ना करने वाली इन फैक्ट्रियों को बोरिंग का पंजीयन कराने के लिए नोटिस जारी किया गया था. नोटिस का भी समय निकल चुका है. अब जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद इन फैक्ट्रियों पर कार्यवाही करने का मन बना चुका है.

बिना रजिस्ट्रेशन, एनओसी कराई बोरिंग

भूगर्भ जल अधिनियम 2019 के अनुसार वाणिज्यिक संस्थान हो या औद्योगिक संस्थान जैसे आरओ प्लांट, धुलाई सेंटर, फेक्ट्री आदि में बोरिंग कराने के लिए रजिस्ट्रेशन और एनओसी कराना जरूरी है. जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद ने अलीगढ़ में 25 ऐसी फार्म और इंडस्ट्री को चिन्हित किया, जिन्होंने बोरिंग के लिए न तो पंजीकरण कराया और न ही एनओसी प्राप्त की. रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली, फ्लोमीटर न लगाए जाने के भी इन फर्मों पर आरोप हैं.

25 नामी फर्मों-इंडस्ट्रीज को थमाया नोटिस

अलीगढ़ की 25 नामी-गिरामी फॉर्म इंडस्ट्री को जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद के सचिव अंकित खंडेलवाल ने 26 अगस्त को नोटिस जारी किया था और 15 दिन में बोरिंग का रजिस्ट्रेशन कराने के आदेश भी दिए थे.

  1. जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड अनूपशहर रोड

  2. मंगलम सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड अनूपशहर रोड

  3. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन बॉटलिंग प्लांट लोधा

  4. अनु ओवरसीज सारसौल

  5. अलीगढ़ डाई कास्टिंग रामनगर

  6. आनंद एग्रोकेम इंडिया लिमिटेड गोपी

  7. बाल जीवन मेडिसन प्राइवेट लिमिटेड सारसौल

  8. भोले बाबा मिल्क फूड इंडस्ट्रीज

  9. गुलाब इंडस्ट्रीज ताला नगरी

  10. होम फिट एक्सपोर्ट्स इंडस्ट्रियल स्टेट

  11. आरएम बेरी प्रोडक्ट्स सलेमपुर

  12. अग्रवाल फेरोमैटिक प्राइवेट लिमिटेड बोनेर

  13. अग्रवाल मेटल वर्क्स बरोला

  14. अलबरकत फौजन फूड एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड भुजपुरा

  15. सागर बुकलेस प्राइवेट लिमिटेड तालानगरी

  16. कुमकुम मेटल इंडस्ट्रीज ताला नगरी

  17. अल अमन एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड तालसपुर

  18. लॉक्स लिमिटेड यूनिट 2 इंडस्ट्रियल एस्टेट

  19. कॉसमॉस प्रोडक्ट्स कूलर रोड

  20. दीप एक्सप्लोर इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड ताला नगरी

  21. एक्सट्रीम एक्सपोर्ट्स ताला नगरी

  22. फौजी कोल्ड स्टोरेज प्राइवेट लिमिटेड छर्रा

  23. जी भैया जी इंडिया ताला नगरी

  24. गोदानी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड सरसोल

  25. गुडलक फार्मा प्राइवेट लिमिटेड मंदिर का नगला

नोटिस का समय पूरा, अब लगेगा जुर्माना

बोरिंग एनओसी ना होने पर 25 फार्म को नोटिस जारी किया गया था, इसमें 15 दिन का समय दिया गया था, परंतु अब एक महीना पूरा होने वाला है. किसी ने भी पंजीकरण एनओसी की प्रक्रिया शुरू नहीं की. जिला भूगर्भ जल प्रबंधन परिषद के एई विजेंद्र सिंह सुमन ने बताया कि किसी ने भी नोटिस के बाद एनओसी व पंजीकरण नहीं कराया है, इसलिए प्रावधान के अनुसार 2 से 5 लाख तक का जुर्माना और 6 महीने से 1 साल तक की सजा हो सकती है.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version