23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज हत्याकांड: सपा और TMC ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, खुलासा करने वाले को 25 हजार का इनाम

प्रयागराज के थरवई इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले में पुलिस की जांच जारी है. एसएसपी अजय कुमार ने एसटीएफ क्राइम ब्रांच समेत सात टीमें गठित की हैं. साथ ही एसएसपी ने हत्यारों की जानकारी देने वाले को 25000 इनाम देने की भी घोषणा की है.

Prayagraj News: प्रयागराज के थरवई इलाके में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या मामले में सपा ने सीधे-सीधे बीजेपी सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है. आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर पीड़ित परिवार से सपा के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.

एसएसपी प्रयागराज ने की इनाम की घोषणा

सपा नेताओं ने कहा कि, प्रदेश में अपराध चरम पर है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर दण्ड दिया जाना चाहिए. वहीं आज एसएसपी प्रयागराज ने घोषणा की है कि मामले के खुलासे के लिए हत्यारों की जानकारी देने वाले को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा.

हत्याकांड में एक बच्ची जिंदा

गौरतलब है कि शनिवार अपराह्न थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद घर में आग लगा दी थी. हालांकि इस हत्याकांड में मृतक परिवार की एक बच्ची जिदा बच गई. वहीं घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. इस घटना पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए थे, तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर जमकर हमला बोला.

Also Read: एक्शन में SSP प्रयागराज, 2 दरोगा समेत 10 सिपाहियों पर गिरी कार्रवाई की गाज, औचक निरीक्षण में मिली खामियां
जांच के लिए एसएसपी ने गठित की सात टीमें

इस हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी अजय कुमार ने एसटीएफ क्राइम ब्रांच समेत सात टीमें गठित की हैं. इसके साथ ही एसएसपी ने हत्यारों की जानकारी देने वाले को 25000 इनाम देने की भी घोषणा की है. इससे पहले भी प्रयागराज के गंगा पर इलाके में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनकी जांच अभी जारी है.

रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें