24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nagar Nikay Chunav: अयोध्या नगर निगम के 60 वार्ड में 25 अनारक्षित, ये सीटें हैं रिजर्व

नगर निगम अयोध्या के 60 वार्डों सहित रूदौली, गोसाइगंज, बीकापुर, भरतकुंड -भदरसा, कुमारगंज, मां कामाख्या, खिरौनी (सुचत्तितागंज) के नगर पंचायत के लिए अनुसूचित जातियों, पिछडे़ वर्गां और महिलाओं के लिए आरक्षित व आवंटित करने के लिए आपत्तियां भी प्राप्त की जाएंगी.

Lucknow News: नगर विकास विभाग ने अयोध्या के निकायों के वार्डो का आरक्षण जारी कर दिया है.सूची से जिले के एक नगर निगम, एक नगरपालिका व 6 नगर पंचायतों के वार्डों की आरक्षण सूची जारी की गई.

इसके साथ ही आरक्षण पर टकटकी लगाए जिले के कई संभावित उम्मीदवारों में कहीं खुशी तो कहीं निराशा का माहौल है. आरक्षण की वजह से कई उम्मीदवारों का चुनाव लड़ने का सपना जहां टूट गया है, वहीं कई लोगों की उम्मीदें परवान चढ़ने के कारण वह बेहद खुश हैं और टिकट के लिए वरिष्ठ नेताओं की परिक्रमा करने में जुट गए हैं.

आरक्षण सूची जारी होने के साथ नगर निकाय चुनाव की तैयारियां अब जोर पकड़ने लगेंगी. हालांकि यह अंतिम सूची नहीं है. प्रमुख सचिव अमृत अभिजात की ओर से जारी सूची में नगर निगम अयोध्या के 60 वार्डों सहित रूदौली, गोसाइगंज, बीकापुर, भरतकुंड -भदरसा, कुमारगंज, मां कामाख्या, खिरौनी (सुचत्तितागंज) के नगर पंचायत के लिए अनुसूचित जातियों, पिछडे़ वर्गां और महिलाओं के लिए आरक्षित व आवंटित करने के लिए आपत्तियां भी प्राप्त की जाएंगी. निर्देशों के अनुसार आरक्षण सूची के सापेक्ष आपत्तियां जिलाधिकारी को प्रस्तुत करनी होंगी. आपत्तियों पर विचार के बाद ही अंतिम सूची का प्रकाशन होगा.

Undefined
Up nagar nikay chunav: अयोध्या नगर निगम के 60 वार्ड में 25 अनारक्षित, ये सीटें हैं रिजर्व 3
Undefined
Up nagar nikay chunav: अयोध्या नगर निगम के 60 वार्ड में 25 अनारक्षित, ये सीटें हैं रिजर्व 4
48 जिलों के निकायों के संबंध में अधिसूचना जारी

इससे पहले नगर विकास विभाग की ओर से गुरुवार को 48 जिलों के निकायों के संबंध में अधिसूचना जारी की गई है. इनमें 8 नगर निगम हैं. इसके अलावा 40 जिलों के नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत शामिल हैं. अधिसूचना पर 7 दिनों में आपत्ति व सुझाव मांगे गए हैं. इनके निस्तारण के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी. शेष जिलों की अधिसूचना आज जारी की जाएगी. फिलहाल सिर्फ वार्डों के आरक्षण की ही अधिसूचना जारी की गई है. नगर निगमों में महापौर और नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में चेयरमैन की सीटों का आरक्षण बाद में जारी किया जाएगा.

Also Read: UP Nagar Nikay Chunav: संत कबीर नगर की खलीलाबाद में 9 वार्ड महिला आरक्षित, देखें पूरी लिस्ट

उप्र. नगर पालिका अधिनियम और नगर निगम अधिनियम-1959 में दी गई व्यवस्था के आधार पर वार्डों का आरक्षण किया गया है. अंतिम अधिसूचना में अभी सिर्फ वार्डों का ही आरक्षण चक्रानुक्रम व्यवस्था के आधार पर तय किया गया है. इसलिए तमाम वार्डों का आरक्षण बदल गया है.

इन निगमों के वार्ड आरक्षित

लखनऊ, अयोध्या, गाजियाबाद, वाराणसी, बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़ और फिरोजाबाद

इन 40 जिलों के नगर निकायों में भी आरक्षण तय

बाराबंकी, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, लखीमपुर, श्रावस्ती, संत कबीरनगर, चंदौली, अमरोहा, उन्नाव, एटा, औरैया, कानपुर देहात, कासगंज, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, गोंडा, गौतमबुद्धनगर, चित्रकूट, जालौन, जौनपुर, देवरिया, पीलीभीत, प्रतापगढ़, बांदा, बागपत, बदायूं, सोनभद्र, हमीरपुर, हाथरस, हापुड़, भदोही, महराजगंज, महोबा, संभल व सिद्धार्थनगर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें